scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक बिकिनी में Nora Fatehi की दिलकश अदाएं, दुबई में कर रहीं एंजॉय

नोरा फतेही
  • 1/8

डांस‍िंग डीवा नोरा फतेही अपने डांस के अलावा गॉर्ज‍ियस लुक्स के लिए फेमस हैं. कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न कपड़ों में नोरा हर बार अपने फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में नोरा ने ब्लैक ब‍िक‍िनी पहन एक बार फिर टेंपरेचर हाई किया है. स्व‍िम‍िंग पूल के साफ नीले पानी में ब्लैक ब‍िक‍िनी पहन नोरा की ग्लैमरस अदाएं कातिलाना नजर आ रही हैं. 

नोरा फतेही
  • 2/8

नोरा ने एक दिन पहले ब्लैक ब‍िकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने फैंस से अपने वेकेशन का हिंट दिया था. एक्ट्रेस ने सवाल के तौर पर पूछा था 'अगले वेकेशन का प्लान कर रही हूं...कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है.' 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही
  • 3/8

इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस वेकेशन के लिए पूछे तो फैंस मना कैसे कर सकते हैं. हालांक‍ि नोरा के इस मजाक‍िया कैप्शन पर फैंस ने भी उन्हें मस्ती के अंदाज में जवाब दिया था. अब एक्ट्रेस ने इस वेकेशन से अपनी कुछ बूमरैंग वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 
 

Advertisement
नोरा फतेही
  • 4/8

स्व‍िम‍िंग पूल में पानी से खेलतीं नोरा का गॉर्ज‍ियस लुक देखते ही बन रहा है. पूल में साइड पोज देते उनकी इन वीड‍ियोज से नोरा के शानदार वेकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. वैसे बता दें एक्ट्रेस दुबई में अपना क्वाल‍िटी टाइम ब‍िता रही हैं.

नोरा फतेही
  • 5/8

नोरा का स्टाइल स्टेटमेंट भी पॉपुलर है. डिजाइनर आउटफ‍िट्स में नोरा के फोटोशूट्स आए दिन वायरल रहते हैं. कभी हाई स्ल‍िट ड्रेस तो कभी बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा कहर ढाती नजर आई हैं. एक्ट्रेस का ट्रेड‍िशनल लुक भी उनके वेस्टर्न लुक से कम नहीं है. उन्हें साड़ी में भी महफ‍िल लूटी है. 

नोरा फतेही
  • 6/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही को पिछली बार म्यूज‍िक वीड‍ियो डांस मेरी रानी में देखा गया था. गुरु रंधावा संग उनका यह म्यूज‍िक वीड‍ियो काफी ह‍िट हुआ था. गाने में नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स सोशल मीड‍िया पर ट्रेंड करने लगे थे. 
 

नोरा फतेही
  • 7/8

इस वीड‍ियो में नोरा के अफ्रीकन गेटअप और मर्मेड लुक को भी सराहा गया था. नोरा ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में बीटीएस वीड‍ियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि मर्मेड के हेवी ड्रेस के कारण उनका पैर टूटते टूटते बचा था. 

नोरा फतेही
  • 8/8

एक्ट्रेस ने डांस रियलिटी शोज से भी सुर्ख‍ियां बटोरी हैं. उन्हें डांस दीवाने 3 और इंड‍ियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 में देखा गया था. डांस दीवाने 3 में नोरा जज के तौर पर दिखाई दी थीं. 

PHOTOS: @norafatehi_official 
 

Advertisement
Advertisement