नोरा फतेही डांसिंग डीवा से अब फैशन डीवा बन चुकी हैं. नोरा का स्टाइल स्टेटमेंट और सिजलिंग लुक्स तो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन नोरा ने अब इतना यूनिक लुक कैरी किया है, जिसे देखकर कई लोग हैरान रह गए.
नोरा अपने नए फोटोशूट की तस्वीरों में ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रालेट और सी-थ्रू ट्रांसपेरेंट जैगिंग्स में दिखाई दे रही हैं. अपने अनोखे अंदाज से नोरा ने ग्लैमर वर्ल्ड में एक नया बार सेट कर दिया है. एक्ट्रेस का लुक देखकर एक पल के लिए किसी भी सांसे थम सकती हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक हील्स और लेदर ग्लव्ज के साथ कंप्लीट किया. नोरा के तो आपने कई लुक्स देखेंगे, लेकिन एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा.
नोरा के इस पूरे लुक में सबसे खास उनका चश्मा है. हमें यकीन है कि आपने ऐसा चश्मा पहले नहीं देखा होगा. एक्ट्रेस के ब्लैक सनग्लासेस में स्टोन्स की लंबी चेन्स लटकी हुई हैं, तो हुआ ना ये चश्मा खास.
ब्लैक आउटफिट पर एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक और ग्लोइंग बेस के साथ अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है. आईलाइनर और मस्कारे से उन्होंने अपनी आईज को डिफाइन किया है. आंखों में काजल की जगह एक्ट्रेस ने सिल्वर आईशैडो लगाकर अपने लुक को अल्ट्रा ग्लैम टच दिया है.
एक्ट्रेस के इस अनोखे लुक को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कोई एक्ट्रेस को हॉटेस्ट कह रहा है, तो कोई ब्यूटीफुल. वहीं, कई लोग नोरा की फोटोज पर फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
इस लुक में नोरा अपना फिगर भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. एक्ट्रेस के लुक को जिसने भी देखा वो बस देखा ही रह गया. नोरा वाकई में अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस का हर अंदाज को इंप्रेस कर देता है.