नुसरत भरूचा ने अपने करियर में एक दशक के अंदर ही अच्छा खासा नाम कमा लिया है. एक्ट्रेस कभी लीड हीरोइन के रूप में सामने आईं तो कभी वे साइड रोल्स में भी नजर आईं. मगर अपनी एक्टिंग से उन्होंने डायरेक्टर्स को कभी भी निराश नहीं किया. यही वजह है कि अब नुसरत भरूचा को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने लग गए हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बात रहे हैं उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्से.
नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई, 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता बिजनेसमैन थे और उनकी मां हाउसवाइफ. एक्ट्रेस खास किस्म के रोल्स प्ले करने के लिए जानी जाती रही हैं. वे लीड रोल में तो रहती हैं मगर उनका रोल्स जरा सा निगेटिव टोन लिए हुए भी होता है. इस वजह से एक्ट्रेस ने खुद भी कबूला है कि उनकी छवि लोगों के बीच खराब हुई. मगर इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि उन्हें पहचान भी ऐसे ही रोल्स कर के मिली.
मगर एक्ट्रेस ने शुरुआत बड़ी ही धार्मिक फिल्म से की थी. ये बात बहुत लोगों को नहीं पता है. एक्ट्रेस ने साल 2006 में जय संतोषी मां से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे साल 2009 में फिल्म कल किसने देखा है में नजर आईं. साल 2010 में दिबाकर बेनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा से उन्हें पहचान मिली. फिर प्यार का पंचनामा फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट काम करने के बाद एक्ट्रेस लोगों की नजरों में आ गईं. इस फिल्म में उनकी खूब सराहना की गई.
कार्तिक आर्यन के साथ इसके बाद फिल्म आकाशवाणी में नजर आईं. साथ ही प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की टीटू की स्वीटी में भी नजर आईं. इन सभी फिल्मों में इस जोड़ी को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.
एक्ट्रेस इसके अलावा मेरठिया गैंग्सटर्स, ड्रीम गर्ल, मरजावां, छलांग, जय मम्मी जी और अजीब दास्तान जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे हुड़दंग और छोरी जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं.
बता दें कि अपनी एक्टिंग से नुसरत ने फैंस का दिल तो जीता ही है साथ ही उन्होंने डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता है. तभी तो वे अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म रामसेतु में वे अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस संग नजर आएंगी.
एक समय ऐसा था जब नुसरत के हाथ से एक और बड़ी फिल्म निकली थी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए उनका नाम शॉर्टलिस्ट किया गया था. मगर किसी कारणवश बात बन नहीं पाई.