एक्टिंग की दुनिया में अपना डंका बजाने के बाद राजनीतिक की दुनिया में कदम रखने वाली नुसरत जहां गुरुवार को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. नुसरत ने बंगाली सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसके बाद वह अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. बंगाली मुस्लिम परिवार में जन्मीं नुसरत अपने वर्क फ्रंट के अलावा विवादों के चलते भी कई बार सुर्खियों में रही हैं. तो चलिए जानते हैं वो विवाद जब नुसरत काफी चर्चा में रहीं.
दुर्गा लुक में कराया शूट
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली नुसरत जहां ने एक बार दुर्गा के लुक में तस्वीरें शेयर कर दी थीं जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था. यहां तक कि उन्हें जान से मारेन की धमकी भी दी गई थीं. इसके बाद नुसरत ने शिकायत दर्ज कराई थी.
बोल्ड फोटोशूट पर लोगों ने कहा शर्म करो सांसद हो
फिल्म जगत से राजनीति में आईं नुसरत अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि दिक्कत तब हुई जब राजनीति में कदम रखने के बाद उन्होंने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीं. इन तस्वीरों पर नुसरत को जमकर ट्रोल किया गया और लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि शर्म करो आप सांसद हो. युवा सांसद नुसरत ने ट्रोल्स को इसका जवाब देते हुए कहा था कि मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी.
संसद में कराया था फोटोशूट, बाद में दी सफाई
नुसरत 78वीं महिला सांसद थीं जो लोकसभा सदस्य बनी थीं. संसद पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी दोस्त मिमी चक्रवर्ती के साथ तस्वीरें खिंचवाईं जिसके लिए उन्हें अपने ही कुछ फैन्स से खरी खोटी सुननी पड़ी. सफाई में नुसरत ने कहा कि वह कुछ गलत नहीं कर रही हैं. सबका एक ड्रेसिंग सेंस होता है. लोगों को उन पर सवाल उठाने चाहिए जिन पर संगीन आरोप लगे हैं और आपराधिक मामलों में लिप्त हैं फिर भी सफेद खादी कपड़े पहनकर संसद में बैठे रहते हैं.
टिक टॉक बंद होने पर दिया रिएक्शन लोग बेरोजगार हो जाएंगे
केंद्र सरकार द्वारा चीनी एप्लिकेशन टिक टॉक को बैन किए जाने के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. इन्हीं लोगों में टीएमसी सांसद नुसरत जहां भी शामिल थीं. नुसरत ने तब टिट टॉक को बैन किए जाने के बारे में कहा था कि उन लोगों का क्या जो बेरोजगार हो जाएंगे. नुसरत के इस स्टेटमेंट के लिए उन्हें ट्रोल किया गया था और लोगों ने कहा कि उन्हें देश की सीमा पर चीनियों से लड़ रहे जवानों की फिक्र नहीं है.
हिंदु लड़के से शादी
नुसरत जहां की लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर रही है. उनकी प्रेम कहानी किसी रोमांटिक हिंदी फिल्म की तरह है. नुसरत ने इंटरकास्ट मैरिज की थी. वह खुद मुस्लिम हैं लेकिन उनके पति निखिल जैन हिंदू हैं. दोनों साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और जून 2019 में तुर्की में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. मुस्लिम होने के बाद हिंदू लड़के से निकाह करने के लिए भी नुसरत ट्रोल हुई थीं.