scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

निखिल जैन संग विवादित शादी पर Nusrat Jahan ने तोड़ी चुप्पी, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए'

नुसरत जहां
  • 1/8

बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की एमपी नुसरत जहां अपने मैरिटल स्टेटस को लेकर लंबे समय से विवादों में घिरी हैं. नुसरत की पर्सनल लाइफ लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में उन्होंने आजतक से इस बारे में बातचीत की है.

नुसरत जहां
  • 2/8

नुसरत जहां ने 9 जून 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. इसके बाद वह नवंबर में निखिल से अलग हो गई. नुसरत ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि तुर्की में हुई उनकी ये शादी भारतीय कानून के हिसाब से अमान्य है. इसी के चलते विवादों की शुरुआत हुई.

नुसरत जहां
  • 3/8

अब आजतक से बातचीत में नुसरत जहां में अपनी शादी को लेकर हुए विवाद पर बात की. वे बोलीं, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए थे. उन्होंने होटल के बिल नहीं भरे. मुझे उन्हें कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैं ईमानदार हूं. मुझे गलत दिखाया जा रहा है. अब मैंने इसे साफ कर दिया है.'

Advertisement
नुसरत जहां
  • 4/8

नुसरत जहां ने बिना नाम लिये कहा कि दूसरों को बदनाम करना आसान होता है. दूसरों को खराब बताना भी आसान होता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे विवाद में उन्होंने किसी के लिए भी बुरा नहीं कहा है. 

नुसरत जहां
  • 5/8

नुसरत जहां ने अगस्त में अपने बेटे Yishaan को जन्म दिया था. इस बच्चे के पिता उनके बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता हैं. नुसरत की प्रेग्नेंसी और यश संग रिलेशन पर भी काफी विवाद हुआ है.

नुसरत जहां
  • 6/8

नुसरत के बेटे Yishaan के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा है. ये यश दासगुप्ता का पूरा नाम है. नुसरत और यश की शादी को लेकर भी अफवाहें जोरों पर हैं. 

नुसरत जहां
  • 7/8

नुसरत ने दिवाली के मौके इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वह मांग में सिन्दूर भरे नजर आईं. इससे पहले उन्होंने यश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पोस्ट किया था. केक पर यश के लिए बेस्ट पिता और पति लिखा था. 

नुसरत जहां
  • 8/8

यश दासगुप्ता के साथ शादी और रिश्ते को लेकर नुसरत जहां ने अभी तक खुलकर बात नहीं की है. लेकिन दोनों साथ हैं, ये बात अब किसी से छुपी नहीं है.

Advertisement
Advertisement