scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हैप्पी मूड में नजर आईं प्रेग्नेंट नुसरत जहां, फोटोज में दिखा बेबी बंप

नुसरत जहां
  • 1/9

अभ‍िनेत्री से नेत्री बनीं तृणमूल सांसद नुसरत जहां अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. पिछले दिनों बेबी बंप में नुसरत की पहली फोटो सामने आई थी. अब नुसरत ने अपनी हैप्पी फोटो शेयर कर अपने अच्छे मूड का इशारा किया है. उनकी लेटेस्ट पोस्ट में नुसरत के चेहरे पर निखार साफ देखा जा सकता है. 

नुसरत जहां
  • 2/9

नुसरत ने खूबसूरत लोकेशन से अपनी फोटोज शेयर की है. इनमें नुसरत ऑफ-व्हाइट स्वेटशर्ट, जींस और पिंक चादर ओढ़े नजर आ रही हैं. इसके साथ ही नुसरत ने लिखा- 'दयाभाव सब बदल देती है.'
 

बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं नुसरत जहां
  • 3/9

पिछले दिनों जब नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर हंगामा हुआ था, तब एक्ट्रेस ने ऑफ‍िश‍ियल बयान जारी कर पति न‍िख‍िल जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी शादी को भी अमान्य बताया था. 
 

फोटो क्रेड‍िट- अनुपम मिश्रा 

Advertisement
नुसरत जहां
  • 4/9

नुसरत ने कहा था- 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज  रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'  

नुसरत जहां
  • 5/9

'कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.' नुसरत ने न‍िख‍िल पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि निख‍िल ने शादी के बाद भी उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाले थे. ये सब उन्हें बिना जानकारी दिए किया गया था.

नुसरत जहां
  • 6/9

नुसरत के इस बयान के बाद निख‍िल जैन ने नुसरत के आरोपों को बेबुनियाद बताया था. हालांकि उन्होंने ये मान्य शादी वाली बात मानी थी और कहा था कि उन्होंने कोर्ट में उनकी शादी को डिसॉल्व करने के लिए याच‍िका दायर की हुई है. 

नुसरत जहां
  • 7/9

इन सबके बाद नुसरत काफी अपसेट थीं. वे सोशल मीड‍िया पर अपने पोस्ट्स के जर‍िए हैप्पीनेस पर फोकस कर रही थीं. उन्होंने पिछली बार भी अपनी फोटो साझा कर खुश‍ियां, उम्मीद और प्यार बांटने पर जोर दिया था. 

नुसरत जहां
  • 8/9

अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट में नुसरत का बदला हुआ मूड नजर आ रहा है. उन्होंने अपनी थ्रोबैक फोटोज के सहारे अपनी जिंदगी में लौटी खुशी का हिंट दिया है. इनमें उनका ख‍िला-ख‍िला चेहरा काफी कुछ बयां कर रहा है. 
 

नुसरत जहां
  • 9/9

Photos: nusratjahan_official
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement