ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए जानकारी देती नजर आती हैं. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसके द्वारा उन्होंने पति निक को वैलेंटाइन्स डे विश किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह ढेर सारे गुलाब के बीच बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही पति निक को याद कर रही हैं फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "काश तुम यहां होते इन कुछ गुलाबों के बीच."
उनकी इस तस्वीर पर सभी लोग अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं जहां पति निक जोनस भी कमेंट करते हुए लिखते हैं, "बस कुछ दिन और'... उनके फैंस भी तस्वीर को देख काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं आपको बता दें प्रियंका अपने काम की वजह से इन दिनों लंदन हैं और निक जोनस अमेरिका में है.
वैलेंटाइन डे पर प्रियंका का यह अलग अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं, बता दें प्रियंका के फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं और उनकी हर तस्वीर पर काफी प्यार देते हैं.
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर निक ने भी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. आप फोटो में देख सकते हैं दोनों हॉर्स राइडिंग के लिए जाते नजर आ रहे थे. निक की इस तस्वीर पर उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है.
प्रियंका ने अपनी इस तस्वीर से पहले भी निक के साथ एक तस्वीर साझा की थी. आप तस्वीर में देख सकते हैं प्रियंका के साथ निक नजर आ रहे हैं वे इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखती हैं, "हमेशा के लिए मेरे वैलेंटाइन... आई लव यू"
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘जहां भी तुम जाओगी मैं साथ होऊंगा, क्योंकि हम दोनों उस जगह साथ होंगे. अच्छे लिए और बुरे के लिए. रुको...सिर्फ और अच्छे के लिए. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे प्रियंका चोपड़ा हर दिन को प्यार और सुकून से भरने के लिए शुक्रिया’ निक की इस फोटो पर कमेंट करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि वो उन्हें मिस कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की अगली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' है. जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने लंदन में खत्म की है.प्रियंका अपनी बुक Unfinished को लेकर काफी सुर्खियों में हैं जिसमे उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया है