scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: CTRL से लेकर GOAT तक, वीकेंड का मजा दोगुना करेंगी ये फिल्में-वेब सीरीज

सीटीआरएल, गोट
  • 1/10

इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट काफी खास है. वो इसलिए क्योंकि इस बार थ्रिलर के साथ रियलिटी ड्रामा भी आपको देखने को मिलेगा. अनन्या पांडे की 'CTRL' से लेकर करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्राइब' रिलीज हो रहा है. इसके अलावा अगर आप मडर्ड मिस्ट्री देखना पसंद करते हैं तो सोनी लिव की ओर जा सकते हैं. इसपर 'मनवत मर्डर्स' रिलीज हुई है. चेक करें पूरी ओटीटी लिस्ट...

औरों में कहां दम था
  • 2/10

अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन और तब्बू के प्यार की कहानी है. तब्बू के हाथों दो लोगों का मर्डर हो जाता है. गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए अजय पूरा इल्जाम अपने सिर ले लेते हैं. 25 साल की सजा वो जेल में काटते हैं, लेकिन 23 साल में ही बाहर आ जाते हैं. बाहर आने के बाद अजय को पता लगता है कि तब्बू की शादी किसी और से हो जाती है. वो दुबई चले जाते हैं.

एक्सीडेंट
  • 3/10

फ्रेंच वेब सीरीज 'एक्सीडेंट' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी उन परिवारों की है, जोएक हादसे में अपने बच्चों को खो देते हैं. इनमें से एक बच्चे का पिता इन सबका जिम्मेदार होता है. कैसे वो खुद को बचाने के लिए अपने नौकर को इन सबमें फंसाता है और लाइफ चैलेंजेज को झेलता है, ये आप देख सकते हैं. 

Advertisement
CTRL
  • 4/10

अनन्या पांडे की अगली पेशकश 'CTRL' है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई है. ये नेला नाम की लड़की की कहानी है, जिसका रोल अनन्या ने प्ले किया है. नेला का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है और वो गम को भुलाने के लिए AI ऐप डिजाइनर बन जाती है. इसकी मदद से वो बॉयफ्रेंड संग बिताई हर याद को मिटाती है. 

अमर प्रेम की प्रेम कहानी
  • 5/10

सनी सिंह और आदित्य सील की फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. अमर और प्रेम को प्यार हो जाता है, पर जब दोनों के प्यार के बारे में परिवार को पता लगता है तो वो दोनों को अपनाने से इनकार कर देते हैं. दोनों किस तरह सोसायटी के ताने सुनते हैं और जीने की आस रखते हैं, ये कहानी है. 

मनवत मर्डर्स
  • 6/10

साल 1970 में महाराष्ट्र में हुए एक क्राइम पर बेस्ड ये फिल्म है. सोनी लिव पर आप इसे देख सकते हैं. किस तरह आशुतोष गोवारिकर उस कातिल को पकड़ते हैं जिसमें कई लोगों का मर्डर किया होता है.  

The Greatest Of All Time
  • 7/10

नेटफ्लिक्स पर साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' रिलीज हुई है. गांधी नाम के शख्स की कहानी है जिसपर एंटी-टेरेरिज्म स्क्वाड का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी होती है. एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

पिल
  • 8/10

जियो सिनेमा पर वेब सीरीज आई है 'पिल'. इसमें रितेश देशमुख एक मेडिकल क्वालिटी चेक की भूमिका निभाते हैं. रितेश किस तरह एक फार्मा कंपनी द्वारा दवाओं में हेर-फेर का भंडाफोड़ करते हैं. जिसकी दवाई खाने से कई लोगों की जान तक चली जाती है. 

द सिग्नेचर
  • 9/10

जी5 पर नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म 'द सिग्नेचर' रिलीज हुई है. ये एक मराठी फिल्म है. पर इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं. कहानी में आपको प्यार, लाइफ के चैलेंजेज और त्याग आपको दिखेगा. फिल्म में आप देखेंगे कि किस तरह अनुपम खेर अपनी पत्नी के लिए लाइफ और डेथ के बीच की राह चुनेंगे. 

Advertisement
द ट्राइब
  • 10/10

Karan Johar's Dharmatic Entertainment की रियलिटी सीरीज 'द ट्राइब' में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे चेहरे नजर आएंगे जो ग्लोबल लेवल पर अपना नाम दिखाते हैं. यंग इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर बनते हैं. इसमें अलाना पांडे और अलाविया जाफरी दिखेंगे. 

Advertisement
Advertisement