scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 1000 बेबीज-फैब्‍यूलव्‍स वाइव्‍स, मजेदार बीतेगा वीकेंड, देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

1000 बेबीज, फैब्यूलस लाइव्‍स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्‍स सीजन 3
  • 1/7

आधा अक्टूबर खत्म हो चुका है. और वीकेंड आ चुका है. इस बार तो दोगुना मजा आने वाला है. वो इसलिए, क्योंकि परिवार वाले सारे एक साथ एक ही छत के नीचे को इकट्ठा होने वाले हैं. दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में हर कोई फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है. इस वीकेंड आप इन फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं...

1000 बेबीज
  • 2/7

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नीना गुप्ता की फिल्म '1000 बेबीज' 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. नीना ने इस फिल्म के जरिए मलयालम फिल्म इंडस्ट्र में कदम रखा है. ये कहानी एक शख्स की है जो अपने डार्क वर्तमान का सामना करता है. 

फैब्यूलस लाइव्‍स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्‍स सीजन 3
  • 3/7

ग्लैमर वर्ल्ड का अगर आपको अपडेट लेने का शौक है तो इसे देख सकते हैं. एक्टर्स की लाइमलाइट में रहने वाली वाइव्स किस तरह रहती हैं. आपको देखने को मिलेगा. इस बार तो महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह और भावना पांडे के साथ रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला नजर आने वाली हैं.

Advertisement
रीता सानयाल
  • 4/7

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अदा शर्मा की वेब सीरीज 'रीता सानयाल' रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है. अमित खान के पॉपुलर क्राइम नॉवेल पर आधारित है. अदा, एक वकील के रोल में इसमें नजर आ रही हैं. 

द लिंकन लॉयर सीजन 3
  • 5/7

माइकल कोनेली की 5वीं किताब 'द गॉड्स ऑफ गिल्ट' पर आधारित 'द लिंकन लॉयर' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. मिकी हॉलर अपने अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण केस का सामना करते इसमें नजर आने वाले हैं. 

स्नैक्स एंड लैडर्स
  • 6/7

18 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर तमिल वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसका नाम है 'स्नैक्स एंड लैडर्स'. ये चार बच्चों की कहानी है जो एक खराब स्थिति में फंस जाते हैं. इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं. 

द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग
  • 7/7

17 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर कॉमेडी वेब सीरीज रिलीज हो रही है. ये एक परिवार की कहानी है जो पिट्सबर्ग शिफ्ट हो जाती है. विदेश में बसने के बाद किस तरह के चैलेंजेज से ये रूबरू होती है, ये दिखाया गया है. 

Advertisement
Advertisement