scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release this week: 'आर्टिकल 370' से 'साइलेंस 2' तक, इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

आर्टिकल 370, साइलेंस 2
  • 1/7

नया हफ्ता है और हम नई लिस्ट लेकर आपके लिए आए हैं. इस बार ओटीटी स्पेस में काफी कॉन्टेंट रिलीज हुआ है, जिसे आप फ्री टाइम में बैठकर देख सकते हैं. फिल्मों के शौकीनों के लिए मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस 2' और यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' रिलीज हुई है. 

आर्टिकल 370
  • 2/7

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. डेढ़ महीने पहले ये थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी कश्मीर पर बेस्ड है. 

फॉलआउट
  • 3/7

वेब सीरीज 'फॉलआउट' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसका दूसरा सीजन आया है. यह एक एपोकैलिप्टो ड्रामा है, जिसमें 270 साल के बाद की कहानी को दिखाया गया है. 

Advertisement
See you in another life
  • 4/7

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'See you in another life' रिलीज हुई है जो एक स्पैनिश क्राइम ड्रामा है. ये सच्ची घटना पर आदारित सीरीज है.

साइलेंस 2
  • 5/7

मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई की क्राइम थ्रिलर 'साइलेंस 2' जी5 पर रिलीज हो चुकी है. कहानी उस मर्डरर की है जो एक लड़की को रेस्त्रां में खत्म कर देता है. कैसे मनोज उस तक पहुंच पाते हैं, ये दिखाया है. 

सायरन
  • 6/7

फिल्म 'सायरन' डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी एक एम्बुलेंस ड्राइवर के बारे में है, जो अपराधी बन जाता है. जेल में 14 साल की सजा काटता है और अपने रिहा होने का इंतजार करता है. 

टाइगर
  • 7/7

प्रियंका चोपड़ा की सीरीज 'टाइगर' 22 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. यह सीरीज एक बाघिन की जिंदगी पर आधारित है जो भारत के प्रसिद्ध जंगलों में अपने बच्चों को पाल रही है. 

Advertisement
Advertisement