scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'भैया जी' से लेकर 'ब्लडी इश्क' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

भैया जी, ब्लडी इश्क
  • 1/8

नया हफ्ता है तो नया अपडेट भी देना बनता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आफ घर बैठे अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं. जी5 पर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अविका गौर की फिल्म 'ब्लडी इश्क' आई है, जिसे आप देखना प्रिफर कर सकते हैं. 

भैया जी
  • 2/8

एक छोटी सी बात पर भाई का गुर्जर समाज के किसी शख्स के साथ झगड़ा हो जाता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. मनोज बाजपेयी, फिल्म 'भैया जी' में एक रिटायर्ड क्रिमिनल की भूमिका निभाते नजर आते हैं. किस तरह वो अपने भाई की मौत का बदला लेते हैं, ये कहानी में दिखाया गया है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

ब्लडी इश्क
  • 3/8

वर्धन पुरी और अविका गौर की फिल्म 'ब्लडी इश्क' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. अविका, नेहा नाम की लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जिनकी याद्दाश्त चली जाती है और वो एक अजीबो-गरीब स्थिति में फंस जाती हैं. कैसे वो इससे बाहर निकलती हैं, आप फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं. 

Advertisement
चटनी सांभर
  • 4/8

साउथ फिल्म 'चटनी सांभर', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. ये कहानी ऊटी के Amudha Cafe वाले की है जो अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए हर कोशिश करता है. पर विलेन योगी बाबू ऐसा होने नहीं देता. 

Which Brings Me to You
  • 5/8

जियो सिनेमा पर फिल्म रिलीज हुई है Which Brings Me to You. ये दो लवबर्ड्स की कहानी है जो एक म्यूचुअल फ्रेंड की पार्टी में टकराते हैं और इन्हें प्यार हो जाता है. 

बिग बॉस ओटीटी 3
  • 6/8

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ये आखिरी हफ्ता है, जिसमें 9 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. इनमें से एक इस हफ्ते निकल जाएगा और 8 लोगों में फिनाले होगा. ये शो हर रात 9 बजे जियो सिनेमा पर आप देख सकते हैं. 

Aadujeevitham: The Goat Life
  • 7/8

नजीब मौहम्मद एक इंडियन माइग्रेंट, साऊदी अरेबिया पैसा कमाने के लिए जाता है. पर वहीं, नौकर बनकर रह जाता है. किस तरह वो बकरियों को चराकर अपना गुजारा करता है, Aadujeevitham: The Goat Life की ये कहानी है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई है.

मिस्टर एंड मिसेस माही
  • 8/8

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बच्चों और परिवार के साथ आप इसे वीकेंड पर देख सकते हैं. इंस्पीरेशन कहानी पर आधारित फिल्म है.

Advertisement
Advertisement