आपके फेवरेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ता काफी कुछ नया रिलीज हो रहा है. एक्शन, ड्रामा, रोमांस और मिस्ट्री से जुड़ी काफी फिल्में और वेब सीरीज आप देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर काफी कुछ नया एक्स्पीरियंस आप कर सकते हैं. देखें लिस्ट...
फिल्म 'बघीरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी वर्जन में रिलीज हो चुकी है. ये एक बच्चे की कहानी है जो बड़ा होकर आईपीएस ऑफिसर बनता है. लेकिन देखता है कि उसके पिता भी पुलिस वाले होकर रिश्वत लेते देख लेता है. आगे की कहानी फिल्म में देखिए...
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया 3' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. अनीस बज्मी ने इस हॉरर फिल्म का निर्देशन संभाला है. रूह बाबा फिर से लोगों पर से भूत-पिशाच हटाते नजर आएंगे. फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. आप परिवार के साथ इसे देख सकते हैं.
मनोज बाजपेयी स्टारर 'डिस्पैच' जी5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में ऐसे घोटालों पर है जिनका सच कभी सामने नहीं आ पाता. मनोज बाजपेयी ने फिल्म में बतौर जर्नलिस्ट काम किया है.
जियो सिनेमा पर वेब सीरीज आई है 'डॉक्टर्स'. शरद केलकर इसमें लीड रोल अदा करते दिख रहे हैं. ये कहानी डॉक्टर्स की जिंदगी पर आधारित है. किस तरह वो जी तोड़ कोशिश कर पेशेंट्स को बचाते हैं.
जी5 पर फिल्म रिलीज हुई है 'खोजः परछाइयों के उस पार'. ये कहानी उस पति की है जो अपनी पत्नी की मिसिंग कम्प्लेंट लिखवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचता है, किस तरह पुलिस इस गुत्थी को सुलझाती है, देखना दिलचस्प है.
रोहित शेट्टी की पांचवी इंस्टॉलमेंट कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. डीसीपी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) अपनी टीम को एक साथ करके पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को बचाने की कोशिश करते दिखेंगे. अर्जुन कपूर इसमें विलेन का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं.