नया हफ्ता और नई फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार और दमदार होगा. नीचे दी गई लिस्ट में से आप कुछ भी देखना ट्राय कर सकते हैं. सभी फैमिली पैकेज हैं.
जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज '11-11' में कृतिका कामरा, राघव जुयाल हैं. दो पुलिस ऑफिसर्स 15 साल पुराने मर्डर केस पर काम करते हैं. सीरीज देखकर आपको पता चलेगा कि किन परिस्थितियों से दोनों गुजरते हैं.
बायोपिक 'चंदू चैम्पियन' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. फ्रीस्टाइल स्विमिंग में उस पैरालिंपक गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी है जो लाइफ में बहुत स्ट्रगल करके यहां तक पहुंचता है.
फिल्म 'लाइफ हिल गई' उन दो भाई-बहन की कहानी पर आधारित है जो हिलटॉप पर बने होटल को मिलकर चलाना चाहते हैं. पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे परिवार सुकून में रह सके. लेकिन दोनों के बीच की लड़ाइयां काम राब करती हैं. कुशा कपिला और देव्येंदु इसमें लीड रोल में दिख रहे हैं.
जियो सिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म 'घुड़चढ़ी' उस पिता-बेटे की लव स्टारी पर आधारित है जिन्हें मां-बेटी से प्यार हो जाता है. बाद में ये दोनों शादी करते हैं या नहीं, आपको फिल्म देखकर पता चल जाएगा. रवीना टंडन, संजय दत्त. खुशहाली कुमार और पार्थ समथान नजर आ रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा', वहां से आगे की कहानी दिखाती है, जहां 'हसीना दिलरुबा' की छूटी थी. पत्नी अपने पति का मर्डन कर देती हैं. पुलिस को चमका देते हुए नई कहानी सुनाती है. पुलिस किस तरह पत्नी को घेरती है. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल लीड रोल में नजर आ रहे हैं.