scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'चंदू चैम्पियन' से लेकर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' तक, OTT पर देखें इस वीकेंड

चंदू चैम्पियन, फिर आई हसीन दिलरुबा
  • 1/7

नया हफ्ता और नई फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार और दमदार होगा. नीचे दी गई लिस्ट में से आप कुछ भी देखना ट्राय कर सकते हैं. सभी फैमिली पैकेज हैं. 

11-11
  • 2/7

जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज '11-11' में कृतिका कामरा, राघव जुयाल हैं. दो पुलिस ऑफिसर्स 15 साल पुराने मर्डर केस पर काम करते हैं. सीरीज देखकर आपको पता चलेगा कि किन परिस्थितियों से दोनों गुजरते हैं. 

चंदू चैम्पियन
  • 3/7

बायोपिक 'चंदू चैम्पियन' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. फ्रीस्टाइल स्विमिंग में उस पैरालिंपक गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी है जो लाइफ में बहुत स्ट्रगल करके यहां तक पहुंचता है. 

Advertisement
लाइफ हिल गई
  • 4/7

फिल्म 'लाइफ हिल गई' उन दो भाई-बहन की कहानी पर आधारित है जो हिलटॉप पर बने होटल को मिलकर चलाना चाहते हैं. पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे परिवार सुकून में रह सके. लेकिन दोनों के बीच की लड़ाइयां काम राब करती हैं. कुशा कपिला और देव्येंदु इसमें लीड रोल में दिख रहे हैं.

घुड़चढ़ी
  • 5/7

जियो सिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म 'घुड़चढ़ी' उस पिता-बेटे की लव स्टारी पर आधारित है जिन्हें मां-बेटी से प्यार हो जाता है. बाद में ये दोनों शादी करते हैं या नहीं, आपको फिल्म देखकर पता चल जाएगा. रवीना टंडन, संजय दत्त. खुशहाली कुमार और पार्थ समथान नजर आ रहे हैं. 

फिर आई हसीन दिलरुबा
  • 6/7

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा', वहां से आगे की कहानी दिखाती है, जहां 'हसीना दिलरुबा' की छूटी थी. पत्नी अपने पति का मर्डन कर देती हैं. पुलिस को चमका देते हुए नई कहानी सुनाती है. पुलिस किस तरह पत्नी को घेरती है. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

इंडियन 2
  • 7/7

डायरेक्टर शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. कमल हासन, फिल्म में सेनापति का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं. राजनेताओं के करप्शन के वीडियो ऑनलाइन लीक हो जाते हैं. इसके पीछे कौन होता है, सेनापति कैसे उसको एक्स्पोज करते हैं, ये कहानी में दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement