नया वीकेंड और इस वीकेंड के मजे को दोगुना करने के लिए फिल्म और वेब सीरीज की नई लिस्ट. इस बार अगर आपको अपना लॉन्ग वीकेंड जबरदस्त बनाना है तो फैमिली के साथ बैठकर परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' तो देख ही सकते हैं. इसके अलावा भी अगर कुछ खास देखने का मन हो तो लिस्ट नीचे है, आप बिंज वॉच कर सकते हैं.
इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अमर सिंह चमकीला की लाइफ पर बेस्ड है. जो पेशे से पंजाबी सिंगर और परफॉर्मर थे. साथ में इनकी पत्नी अमरजोत कौर की भ लाइफ दिखाई गई है. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं.
एल्पाइन विलेज के कई लोग सुसाइड कर लेते हैं. साल 1994 की ये कहानी है. 30 साल बाद एक महिला की मौत हो जाती है. जिसके बाद पूरा गांव काफी परेशान रहने लगता है. महिला की मौत के पीछे कौन होता है, ये Anthracite में दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई है.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई LOVE, DIVIDED की कहानी काफी दिलचस्प है. एक पियानिस्ट नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होता है. पड़ोसी की लड़की के साथ उसकी लड़ाई हो जाती है. दोनों के बीच किस तरह प्यार होता है, देखना दिलचस्प है.
10 अप्रैल को 'द हाइजैकिंग ऑफ फ्लाइट 601' रिलीज हुई है. ये वेब सीरीज ट्रू इवेंट्स पर आधारित है. साल 1970 के दौरान की एक कहानी को इसमें दिखाया गया है. दो आतंकवादी प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं और कोलंबियन सरकार से उनकी मांगें पूरी करने के लिए कहते हैं.
स्वीडिश महिला की कहानी पर आधारित ये ड्रामा-थ्रिलर फिल्म 'स्टोलन' आप देख सकते हैं. ये महिला किस तरह एक मर्डरर से बदला लेती है, काफी दिलचस्प कहानी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.