scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT trending: देसी भाषा, थ्रिल, कोर्टरूम ड्रामा से भरपूर ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना

आखिरी सच, गन्स एंड गुलाब्स
  • 1/7

इस बार अगस्त के महीने में एक के बाद एक कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनी तय हुई थी. हो भी रही हैं. इस वीकेंड अगर आप अपने मजा दोगुना करना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स समेत इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ मजेदार किस्से-कहानियां देख सकते हैं. 

ड्रीम गर्ल 2
  • 2/7

आयुष्मान खुराना की फिल्म आई थी 'ड्रीम गर्ल'. अब इसी की सीक्वल फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. कहानी थोड़ी थकी हुई है और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती. फिर भी अगर आप मनोरंजन का कुछ डोज ढूंढ रहे हैं तो इसे एक बार थिएटर में जाकर देख सकते हैं.

अकेली
  • 3/7

नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म काफी स्लो और बेसिरपैर की कहानी बताई जा रही है. अगर आपको टेरेरिज्म से जुड़ा कुछ देखना पसंद है तो वन टाइम वॉट यह फिल्म आप देख सकते हैं. 

Advertisement
आखिरी सच
  • 4/7

तमन्ना भाटिया की थ्रिलिंग और आइस चिलिंग वेब सीरीज 'आखिरी सच' अगर आपमें देखने की हिम्मत है तो देख सकते हैं. यह बुराड़ी हत्याकांड पर आधारित सीरीज है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह देख सकते हैं. 

एपी ढिल्लनः फर्स्ट ऑफ अ काइंड
  • 5/7

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन की डॉक्यूमेंट्री सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसका नाम है 'एपी ढिल्लनः फर्स्ट ऑफ अ काइंड'. पिछले दिनों सिंगर ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. रणवीर सिंह को बहुत पसंद आई. 

गन्स एंड गुलाब्स
  • 6/7

राजकुमार राव और गुलशन की मर्डर मिस्ट्री और देसी भाषा पर आधारित वेब सीरीज अगर आपको देखनी हो तो नेटफ्लिक्स की ओर रुख कर सकते हैं. सीरीज का नाम है 'गन्स एंड गुलाब्स'.

लखन लीला भारगव
  • 7/7

रवि दुबे की वेब सीरीज 'लखन लीला भारगव' जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है. वीकेंड पर इस बार आप इसे भी देख सकते हैं. काफी दिलचस्प कहानी है. 

Advertisement
Advertisement