scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release this week: 'हीरामंडी' से लेकर 'शैतान' तक, एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

शैतान, मर्डर इन माहिम
  • 1/8

इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो दिलचस्प हैं और कहानी के मामले में काफी शानदार भी. जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा कॉन्टेंट रिलीज किया गया है. अजय देवगन की 'शैतान' से लेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' तक आप देख सकते हैं. इसके अलावा भी फिल्में हैं, जिन्हें आप देखना ट्राय कर सकते हैं. 

अकेली
  • 2/8

नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली', जियो सिनेमा पर रिलीज हो चिकी है. नुसरत आतंकवादियों के बीच फंस जाती हैं. वो किस तरह भारत लौटती हैं, इसपर कहानी फिल्म की बुनी गई है. 

शैतान
  • 3/8

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें आर माधवन जादूटोना करने वाले शख्स बने हैं. 

Advertisement
द ब्रोकन न्यूज
  • 4/8

सोनाली बेंद्र की वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' का दूसरा सीजन आ चुका है. इसकी कहानी न्यूज रिपोर्टिंग के ईर्द-गिर्द धूमती नजर आती है. श्रेया पिलगांवकर और जयदीप भी इशमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

द आइडिया ऑफ यू
  • 5/8

अमेजन प्राइम पर फिल्म आई है 'द आइडिया ऑफ यू'. इसमें ऐन हैथवे और निकोलस गैलेट्जीन नजर आ रहे हैं. 40 साल की औरत, किस तरह 24 साल के लड़के को दिल दे बैठती है, इसपर कहानी आधारित है. 

मर्डर इन माहिम
  • 6/8

जियो सिनेमा पर वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' रिलीज होगी, जिसमें विजय राज और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. आशुतोष इसमें एक जर्नलिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और विजय एक पुलिस ऑफिसर का. दोनों दोस्त होते हैं और एक क्राइम सीरीज पर काम कर रहे होते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो
  • 7/8

कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का आखिरी एपिसोड इस शनिवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. इस बार सनी देओल और बॉबी देओल शो में नजर आएंगे और हंसी के ठहाके गूंजेंगे. 

हीरामंडी
  • 8/8

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. सीरीज को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. ये पाकिस्तान में बसी जगह हीरामंडी पर आधारित है, जहां तवायफें राज करती हैं.

Advertisement
Advertisement