scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT trending: रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस... वीकेंड का मजा होगा दोगुना, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो
  • 1/10

नया वीकेंड, नया दिन और नई लिस्ट... एक बार फिर आजतक डॉट कॉम आपके सामने वेब सीरीज और फिल्मों का सजेस्शन लेकर आ चुका है. इस वीकेंड अगर मनोरंजन का डोज दोगुना करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑपशन्स में से कुछ चुनें और बिंज बॉट करें. यकीन मानिए, आपका वीकेंड बेस्ट हो जाएगा. 

वेडिंग डॉट कॉन
  • 2/10

शादी के सोशल मीडिया एप्स पर काफी घोटाला हो रहा है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई 'वेडिंग डॉट कॉन' इसी पर आधारित है. अगर फ्री टाइम मिले तो इसे भी देखना प्रिफर कर सकते हैं. 

ड्राई डे
  • 3/10

जीतू भैया उर्फ जितेंद्र की फिल्म 'ड्राई डे' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. कहानी में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति की शराब छुड़वाने के लिए किस तरह उसे अबॉर्शन करवाने की धमकी देती है. 

Advertisement
बर्लिन
  • 4/10

हॉलीवुड सिनेमा लवर हैं तो 'मनी हाइस्ट' की प्रीक्वल वेब सीरीज 'बर्लिन' आप देख सकते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर है. चोरी से पहले की घटनाओं के बारे में इसमें दिखाया गया है जो आंद्रे के साथ घटी होती हैं.

Hi Nanna
  • 5/10

साउथ सिनेमा देखने का शौक है तो आप 'Hi Nanna' देख सकते हैं. नानी और मृणाल ठाकुर के रोमांस और फैमिली सिचुएशन्स पर आधारित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये आपको तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में मिलेगी. 

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो
  • 6/10

नेटफ्लिक्स पर करीब दो हफ्ते पहले फिल्म आई थी 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो'. राधिका मदान इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म के प्लॉट की बात करें तो एक स्कूल टीचर के सुसाइड करने पर ये आधारित है, जिसे स्कूल प्रिंसिपल ऐसा करने पर मजबूर करती है. 

माइनस 31: द नागपुर फाइल्स
  • 7/10

वेब सीरीज 'माइनस 31: द नागपुर फाइल्स' कोविड पेंडेमिक के दौरान उस ऑफिसर के बारे में बताती है जो सिस्टम की डार्क रिएलिटीज के बारे में जानता है. वो भी एक इन्वेस्टिगेटिव मर्डर मिस्त्री सॉल्व करते हुए.

अखाड़ा
  • 8/10

वेब सीरीज 'अखाड़ा' तो आपको याद ही होगी. हरियाणा की मशहूर सीरीज का दूसरा पार्ट आने वाला है. पहले सीजन में पहलवानों की मेहनत और स्ट्रगल पर फोकस रखा गया था. इस बार राजनीति और समाज पहचान पर फोकस रखा जाने वाला है. इस वेब सीरीज को संजय संजू सैनी ने लिखा और निर्देशित किया है. 

मस्त में रहने का
  • 9/10

नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मस्त में रहने का' काफी मजेदार फिल्म है. अमेजन प्राइम पर ये रिलीज हुई थी. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक बूढ़े शख्स के घर चोरी हो जाती है और अगले दिन पुलिस उसे बेहोश पाती है. उसकी लाइफ में क्या-क्या हुआ होता है, इसके बारे में ये कहानी बताती है. 

Advertisement
शास्त्री विरुद्ध शास्त्री
  • 10/10

नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' भी आप देख सकते हैं. ये एक सात साल के छोटे बच्चे यमन शास्त्री की कहानी है जो अपने दादा-दादी के साथ रहता है और उसके पेरेंट्स वीकेंड्स पर उससे मिलने आथे हैं. किस तरह वो परिवार को एक करता है, उसकी कहानी है. 

Advertisement
Advertisement