वेब सीरीज और फिल्में की एक्साइटिंग लिस्ट तैयार है. इस वीकेंड मनोरंजन का डोज डबल करने के लिए आ रहे हैं आर माधवन, जयदीप अहलावत. आर माधवन की फिल्म 'हिसाब बराबर' जी5 पर रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा अमेजन प्राइम पर आप में से अगर किसी ने 'पाताल लोक 2' नहीं देखा है तो जरूर देख लें. काफी दिलचस्प है.
राधे मोहन शर्मा की लाइफ पर आधारित 'हिसाब बराबर', एक थ्रिलर फिल्म है. एक सच्चा रेलवे टिकट इंस्पेक्टर का रोल आर माधवन ने अदा किया है जिसे बैंक अकाउंट में छोड़ा का स्कैम हो जाता है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
केनी और दीया, दो स्ट्रेन्जर्स होते हैं. जो एक-दूसरे को लेकर सपने देखने लगते हैं. लाइफ के चैलेंजेज और हैप्पी मोमेंट्स को साथ बिताते हैं. 'स्वीट ड्रीम्स' को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है. इसमें मिथिला पालकर और अमोल पराशर हैं.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द नाइट एजेंट' का नया सीजन आ चुका है. CIA में जासूस है जिसे ढूंढने की कोशिश में एक बार फिर पीटर सथरलैंड जुटे दिखेंगे.
जयदीप अहलावत एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. अमेजन प्राइम पर 'पाताल लोक 2' आया है. हाथीराम चौधरी एक बार फिर कातिल को ढूंढ लेते हैं.
डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स', रोशन परिवार पर आधारित है. इसमें ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के परिवार की कुछ अनसुनी कहानियां हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.
अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म 'ऑन कॉल' काफी दिलचस्प है. ये उन पुलिस ऑफिसर्स की कहानी है जब वो पेट्रोलिंग कर रहे होते हैं और एक कॉल आती है. क्राइम सीन पर जब वो पहुंचते हैं तो शॉक्ड रह जाते हैं.
अमेजन प्राइम पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' रिलीज हुई है. 2024 Sundance Film Festival में ये फिल्म दिखाई गई थी. ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक स्ट्रिक्ट बोर्डिंग स्कूल में जाती है. वहां उसे प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी मां इस प्यार के बीच में आ जाती है. ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन तले बनी है पहली फिल्म है.