scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'देवरा' से लेकर 'द बकिंघम मर्डर्स' तक, वीकेंड पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

द बकिंघम मर्डर्स, देवरा पार्ट 1
  • 1/8

नया वीकेंड दस्तक दे चुका है. और हमारी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की नई लिस्ट भी पूरी तरह तैयार है. इस बार एक्शन, ड्रामा और रोमांस से लबरेज फिल्मों के जॉनर आपके सामने है. पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार बीतने वाला है. 

सिटाडेलः हनी बनी
  • 2/8

सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की एक्शन वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. राज एंड डीके की ये नई पेशकश है. ये कहानी दो एजेंट्स की है जो अपना बीता कल भुलाकर बेटी की रक्षा में जुट जाते हैं. 

देवरा पार्ट 1
  • 3/8

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. गांव के सरपंच के पुत्र की भूमिका में एनटीआर नजर आ रहे हैं. अपने पिता के सपने को पूरा करते ये नजर आएंगे. गांव से स्मग्लिंग का धंधा खत्म करते दिखेंगे. 

Advertisement
It Ends with Us
  • 4/8

ब्लेक लाइवली की फिल्म 'इट एंड्स विद अस' प्यार, सैक्रिफाइस और अब्यूज से जुड़ी कहानी है. Colleen Hoover की पॉपुलर नॉवेल पर आधारित है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द बकिंघम मर्डर्स
  • 5/8

करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. हंसल मेहता द्वारा बनी ये फिल्म थिएटर में जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे. ये कहानी एक मां की है जो अपने बेटे की मौत से बाहर नहीं आ पाती है. पुलिस ऑफिसर की भूमिका में करीना नजर आ रही हैं जो एक इंडियन लड़के के खो जाने का केस सॉल्व करती दिखाई दे रही हैं. 

जस्टिस
  • 6/8

पॉलिश फिल्म 'जस्टिस' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उस पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जिसे बैंक लूटने और मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सिर्फ 15 दिन का समय मिलता है. कहानी काफी सस्पेंसिव है.

Vettaiyan
  • 7/8

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ फिल्म Vettaiyan में नजर आ रहे हैं. ये अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. 33 साल बाद दोनों फिर एक साथ आए हैं. रजनीकांत, पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. एक बेगुनाह शख्स का एनकाउंटर हो जाता है, जिसे इंसाफ दिलाने में ये जुटते हैं. 

विजय 69
  • 8/8

नेटफ्लिक्स पर अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' रिलीज हुई है. ये कहानी 69 साल के शख्स की है जो ट्राएथ्लॉन में भाग लेता है. बताता है कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता. आप उन्हें किसी भी उम्र में पूरा कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement