scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: ओटीटी पर भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का देंगी फुल डोज

लापता लेडीज, रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड
  • 1/8

वीकेंड आ चुका है और इसमें अगर आप परिवार संग कुछ एंटरटेनिंग देखने का प्लान कर रहे हैं तो इन फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं. क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर, कॉमेडी का फुल डोज आपको इन सभी में मिलेगा. 

ऑल इंडिया रैंक
  • 2/8

नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'ऑल इंडिया रैंक'. ये एक लड़के की कहानी है जो पेरेंट्स का इकलौता होता है. पिता की सरकारी नौकरी चली जाती है और वो बेटे को आईआईटी क्लियर करने के लिए कोटा भेज देते हैं. बेटा आईआईटियन बन पाता है या नहीं, फिल्म देखकर आपको समझ आ जाएगा. 

क्रैक
  • 3/8

विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म 'क्रैक' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. पावरपैक्ड परफॉर्मेंस से भरपूर इस फिल्म को भी आप देख सकते हैं. 

Advertisement
कस्टडी
  • 4/8

नागा चैतन्या की फिल्म 'कस्टडी' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. ये पांच भाषाओं में लॉन्च हुई है. कॉन्स्टेबल शिवा एक विटनेस को कोर्टरूम तक एस्कॉर्ट कर रहे होते हैं कि अचानक एक शॉकिंग वाकया उनके साथ घट जाता है. 

लापता लेडीज
  • 5/8

डायरेक्टर किरण राव द्वारा बनाई 'लापता लेडीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बीते महीने ये थिएटर्स में रिलीज हुई थी और काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फूल और पुष्पा, दो दुल्हन होती हैं जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है. 

रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड
  • 6/8

लारा दत्ता और जिम्मी शेरगिल की वेब सीरीज 'रणनीतिः बालाकोट एंड बियॉन्ड' जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. जियोपॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित ये सीरीज भी आप देख सकते हैं. काफी इंट्रेस्टिंग है. 

द फैमिली स्टार
  • 7/8

तेलुगू फिल्म 'द फैमिली स्टार' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. लीड रोल में इसमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर नजर आ रहे हैं. विजय, गोवरधन नाम के शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो परिवार को जोड़कर चलने वाला इंसान होता है. और फिर इनकी लाइफ में आता है ट्विस्ट जब ये मृणाल को अपना दिल दे बैठते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो
  • 8/8

कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस बार इसका 5वां एपिसोड रिलीज होगा. आमिर खान, बतौर गेस्ट इसमें नजर आने वाले हैं. साथ ही इनकी दो बहनें होंगी, पर वो स्टेज पर नहीं बल्कि ऑडियन्स का हिस्सा बनी नजर आएंगी. किस तरह कपिल अपने पंचेज से दर्शकों और आमिर का मनोरंजन करते हैं, देखना दिलचस्प होगा.  

Advertisement
Advertisement