नया हफ्ता और नई फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. इस बार एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर आपका वीकेंड गुजरने वाला है. तो तैयार हो जाइए. नीचे दी गई लिस्ट से आप कुछ भी देखना चुन सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. इस हफ्ते नए मेहमान और नई गॉसिप के साथ नए ठहाके लगेंगे. गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे इस हफ्ते समां बांधने वाले हैं.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन आ चुका है. विक्रांत, पूर्वा और शिखा के बीच की रोमांटिक कहानी जारी है. पर आपको इसकी हैप्पी एंडिंग जरूर देखने को मिलेगी.
स्पैनिश वेब सीरीज 'बैंक अंडर सीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस लिमिटेड सीरीज में एक शख्स पूरे बैंक को बंधी बना लेता है, जिसमें 100 लोगों की जान खतरे में होती है. किस तरह एक रिपोर्टर इस शख्स के बैंक लूटने की साजिश को सबके सामने लेकर आता है, ये देखना दिलचस्प है.
वेब सीरीज 'ड्यून प्रॉफेसी' में तबू नजर आ रही हैं. इनके अलावा एमिली वॉटसन, शर्ली हेंडरसन और ट्रैविस फिमेल नजर आ रही हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल' रिलीज हुई है. इसमें साउथ सुपरस्टार नयनतारा के शुरुआती दिनों और स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है.
डायमंड की चोरी की गुत्थी को सुलाझाता दिखेगा एक पुलिस वाला जो बने हैं जिमी शेरगिल. तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुई है.
दो दोस्तों की कहानी है जो एक आखिरी बार स्वीडन के सेफेस्ट डिपो से पैसों की चोरी करते हैं. पर पुलिस इन्हें किसी तरह पकड़ लेती है. नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं.
साल 1980 में जन्में एक शख्स की कहानी है 'लकी भास्कर' जो एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस जाता है. दुल्कर सलमान और मीनाक्षी चौदरी इसमें लीड रोल निभाते दिखेंगे. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.