scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'धूम धाम' से लेकर 'मार्को' तक, इस वीकेंड घर पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

मार्को, धूम धाम
  • 1/8

वेलेंटाइन्स वीक हैं, ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ इस वीकेंड कई फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिन्हें बैठकर देख सकते हैं. इस बार यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' रिलीज हुई है. इसके अलावा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मार्को' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. 

धूम धाम
  • 2/8

'धूम धाम', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी है कोयल और वीर की जिनकी शादी होती है, लेकिन सुहागरात पर कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है. 

मार्को
  • 3/8

सोनी लिव पर फिल्म 'मार्को' रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस शख्स की है जिसके अंधे भाई का मर्डर कर दिया जाता है और वो कातिल से बदला लेता है. 

Advertisement
बेबी जॉन
  • 4/8

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म में एक्शन बेहतरीन नजर आ रहा है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

गेम चेंजर
  • 5/8

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर', ओटीटी पर आ चुकी है. हालांकि, ये थिएटर्स में रिलीज हुई थी. राम चरण इसमें डबल रोल निभाते दिखेंगे, एक पिता और बेटे का. कहानी करप्शन पर बेस्ड है, जिसे आप देख सकते हैं.

Mrs
  • 6/8

सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs, जी5 पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक ऐसी पत्नी की है जो ये साबित करती है कि मॉर्डन जमाने में एक महिला का रोल घर पर क्या होता है. कैसे वो खुद के लिए खड़ी होती है और चैलेंजेज को फेस करती है.

द मेहता बॉयज
  • 7/8

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई है 'द मेहता बॉयज'. इसमें अविनाश तिवारी और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. एक पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी को बयां करती है ये सीरीज. थोड़ी इमोशनल वेब सीरीज है, लेकिन आपको देखकर अच्छा लगेगा.

स्वीट ड्रीम्स
  • 8/8

केनी और दीया, दो स्ट्रेन्जर्स होते हैं. जो एक-दूसरे को लेकर सपने देखने लगते हैं. लाइफ के चैलेंजेज और हैप्पी मोमेंट्स को साथ बिताते हैं. 'स्वीट ड्रीम्स' को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है. इसमें मिथिला पालकर और अमोल पराशर हैं.

Advertisement
Advertisement