इस वीकेंड अगर कुछ थ्रिलिंग एक्स्पीरियंस करना चाहते हैं तो ओटीटी पर काफी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें देखकर आप खुद का अच्छा-खासा टाइम पास कर सकते हैं. इसमें इमरान हाशमी की नई सीरीज 'शोटाइम' से लेकर कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' तक शामिल है. नीचे पढ़ें पूरी लिस्ट...
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है 'फरीज'. ये क्राइम थ्रिलर बेस्ड सीरीज है. एक्शन से भरपूर है. ये उस महिला की कहानी पर बेस्ड है जो अपने पिता के हत्यारे की तलाश करती है.
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' आई थी. ये उस लड़की की कहानी पर बेस्ड थी जो प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना चाहता था, बावजूद इसके उसने लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे. तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसमें रजनीकांत ने कैमियो रोल किया था, पर बेटी से 40 करोड़ रुपये फीस के लिए थे. ये आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सोनी लिव पर 'महारानी' का नया सीजन आ चुका है. हुमा कुरैशी इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. ये कहानी उस पॉलिटिकल लीडर की है जो एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बन जाती है. इसके बाद अपोजीशन पार्टी, पति, कास्ट और जेंडर को लेकर लड़ाई लड़ती है.
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. श्रीराम राघवन की ये फिल्म रोमांटिक थ्रिलर बेस्ड है, जहां दो लोग क्रिसमस की रात मिलते हैं और कनेक्शन बनाते हैं. जैसे-जैसे रात बीतती है, चीजें काफी डार्क होती जाती हैं.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नई सीरीज रिलीज हुई है 'शोटाइम'. सुमित रॉय ने इसे डायरेक्ट किया है. बॉलीवुड की दुनिया में जितना भी ड्रामा होता है, वो इसमें दिखाया गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री किस तरह काम करती है, इसे देखने के बाद आपको आइडिया हो जाएगा. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल, इमरान हाशमी और श्रिया सरन हैं.