थ्रिलर से लेकर ड्रामा तक, इस बारी ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में हैं जो रिलीज हुई हैं. वरुण धवन की 'बेबी जॉन', राम चरण की 'गेम चेंजर' और वेब सीरीज 'द मेहता बॉयज' अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं. इन्हें देखकर आप अपने वीकेंड का मजा दोगुना कर सकते हैं.
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म में एक्शन बेहतरीन नजर आ रहा है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर', ओटीटी पर आ चुकी है. हालांकि, ये थिएटर्स में रिलीज हुई थी. राम चरण इसमें डबल रोल निभाते दिखेंगे, एक पिता और बेटे का. कहानी करप्शन पर बेस्ड है, जिसे आप देख सकते हैं.
सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs, जी5 पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक ऐसी पत्नी की है जो ये साबित करती है कि मॉर्डन जमाने में एक महिला का रोल घर पर क्या होता है. कैसे वो खुद के लिए खड़ी होती है और चैलेंजेज को फेस करती है.
परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. ये सत्यजीत रे की शॉर्ट कहानी पर आधारित फिल्म है. ये कहानी है एक बिजनेसमैन की है, जिसे नींद नहीं आती. नींद आ जाए, इसके लिए एक स्टोरीटेलर को रखा जाता है जो उसे कहानी सुनाते-सुनाते सुलाता है. लेकिन कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. इसके पीछे छिपा है बड़ा राज, बड़ा धोखा. फिर होगा इन सबका बदला. शानदार फिल्म है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.
अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई है 'द मेहता बॉयज'. इसमें अविनाश तिवारी और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. एक पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी को बयां करती है ये सीरीज. थोड़ी इमोशनल वेब सीरीज है, लेकिन आपको देखकर अच्छा लगेगा.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द नाइट एजेंट' का नया सीजन आ चुका है. CIA में जासूस है जिसे ढूंढने की कोशिश में एक बार फिर पीटर सथरलैंड जुटे दिखेंगे.