scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज, मनोरंजन का डोज करेंगी दोगुना

अनदेखी, अंडर द ब्रिज
  • 1/7

इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. परिवार के साथ आप इन्हें बैठकर देख सकते हैं. इस बार जियो सिनेमा आपके लिए 'मर्डर इन माहिम' वेब सीरीज लेकर आया है जो काफी दिलचस्प है. 

मर्डर इन माहिम
  • 2/7

जियो सिनेमा पर 10 मई को वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' रिलीज हो चुकी है, जिसमें विजय राज और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. आशुतोष इसमें एक जर्नलिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और विजय एक पुलिस ऑफिसर का. दोनों दोस्त होते हैं और एक क्राइम सीरीज पर काम कर रहे होते हैं.

ऑल ऑफ अस स्टेंजर्स
  • 3/7

हॉलीवुड फिल्में देखने के दीवाने हैं तो 'ऑल ऑफ अस स्टेंजर्स' देख सकते हैं. एक स्क्रीनराइटर होता है, जिसे अपने पड़ोसी से प्यार हो जाता है. इसके बाद दोनों की लाइफ यू-टर्न लेती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement
आवेशम
  • 4/7

मलयालम फिल्म 'आवेशम' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. जीतू माधवन ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी तीन यंगस्टर्स के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

अनदेखी
  • 5/7

'अनदेखी' के क्रिएटर्स वेब सीरीज का नया सीजन लेकर आए हैं. हर्ष छाया, सूर्य शर्मा और दिब्येंदु भट्टाचार्या इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

मदर ऑफ द ब्राइड
  • 6/7

नेटफ्लिक्स पर 'मदर ऑफ द ब्राइड' एक फिल्म रिलीज हुई है जो हॉलीवुड की है. बेटी लंदन से एक साल में वापस आती है और मां से कहती है कि वो अगले महीने शादी करने वाली है वो भी थाइलैंड में. 

अंडर द ब्रिज
  • 7/7

'अंडर द ब्रिज', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज के अभी तो सिर्फ दो एपिसोड आए हैं, लेकिन हर हफ्ते नया एपिसोड रिलीज होगा. ये कहानी 14 साल की लड़की है जो पार्टी अटेंड करने के बाद गायब हो जाती है. 

Advertisement
Advertisement