scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'रौतू का राज' से लेकर 'शर्मा जी की बेटी' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

रौतू का राज, शर्माजी की बेटी
  • 1/8

इस हफ्ते की फिल्में और वेब सीरीज ऐसी हैं जो वुमन एम्पावरमेंट पर खास फोकस रखती हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम, जी5, सोनी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये रिलीज हुई हैं. लिस्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

बिग बॉस ओटीटी 3
  • 2/8

अनिल कपूर का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' भी आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. सलमान के बाद अनिल की इस शो में बतौर होस्ट एंट्री हुई है. 16 कंटेस्टेंट्स आए हैं, जो दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं. 

सिविल वॉर
  • 3/8

एलेक्स गार्लैंड की फिल्म 'सिविल वॉर' मार्च के महीने में थिएटर्स में रिलीज हुई है, जिसे अब ओटीटी पर लाया गया है. अमेरिका का क्या फ्यूचर होगा, इस फिल्म में से दिखाया गया है. 

Advertisement
Aavesham
  • 4/8

हिंदी में रिलीज हुई फिल्म Aavesham आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये कहानी तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की है जो किसी लड़ाई में फंस जाते हैं और एक लोकल गैंगस्टर की मदद लेते हैं. 

माय लेडी जेन
  • 5/8

ब्रूडी एश्टन बुक पर आधारित 'माय लेडी जेन' में एमिली बैडर और एडवर्ड ब्लूमेल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. लेडी जेन की कहानी पर आधारित ये फिल्म आपको कई एतिहासिक चीजों के बारे में बताएगी. 

शर्मा जी की बेटी
  • 6/8

अमेजन प्राइम पर फिल्म आई है 'शर्मा जी की बेटी'. इसमें साक्षी तंवर, सयामी खेर और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आ रही हैं. तीनों महिलाओं की जिंदगी पर आधारित ये कहानी आपको पक्का पसंद आने वाली है. 

रौतू का राज
  • 7/8

जी5 पर रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रौतू का राज' एक क्राइम थ्रिलर बेस्ड फिल्म है. स्कूल रौतू की बेली में एक अंधे वॉर्डन की मौत हो जाती है, जिसकी इन्वेस्टीगेशन दीपक नेगी नाम के पुलिस ऑफिसर करते हैं. 

अ फैमिली अफेयर
  • 8/8

रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज 'अ फैमिली अफेयर' में निकोल किदमन, जैक एफ्रन और जोई किंग लीड रोल में नजर आ रहे हैं. लव, सेक्स और यंग वुमन की लाइफ के कॉम्प्लीकेशन्स को ये दिखाती है.

Advertisement
Advertisement