scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'स्त्री 2' से लेकर 'सरफिरा' तक, वीकेंड पर देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

सरफिरा, स्त्री 2
  • 1/9

फेस्टिवल सीजन है और ओटीटी पर खूब फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ घर बैठकर आराम से देख सकते हैं. अक्षय कुमार की 'खेल खेल में', 'सरफिरा' से लेकर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' भी अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट...

स्त्री 2
  • 2/9

सरकटे का आतंक अबतक खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि 'स्त्री 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस बार वो गांव की महिलाओं को टारगेट कर कैसे खुद के लिए खैफ पैदा करता है, ये देखना आपके लिए दिलचस्प हो सकता है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

रात जवान है
  • 3/9

सुमीत व्यास द्वारा निर्देशित 'रात जवान है', पेरेंटिंग पर बनी है. तीन दोस्तों की कहानी है- सुमन, राधिका और अविनाश. किस तरह ये तीनों मुंबई में अकेले रहकर अपनी पहचान बनाने को लेकर स्ट्रगल करते हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

Advertisement
खेल खेल में
  • 4/9

अक्षय कुमार, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, एमी विर्क और तापसी पन्नू जैसे कई बड़े एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसमें दिखाया गया है कि सारे दोस्त मिलकर एक गेम खेलते हैं, जहां एक-दूसरे के सीक्रेट्स के बारे में सबको पता चलता है. 

सरफिरा
  • 5/9

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हो गई है. ये कहानी है वीर महात्रे की जो इंडिया में एयर ट्रैवल को लेकर सपना देखता है. प्लेन बनाने की कोशिश करता है, जिसमें एक आम आदमी कम पैसों में ट्रैवल कर सके. किस तरह वो जद्दोजहद करके अपने इस सपने को पूरा करता है, देख सकते हैं. 

स्वीट बॉबीः माय कैटफिश नाइटमेयर
  • 6/9

नेटफ्लिक्स पर 13 अक्टूबर को डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो रही है, जिसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है. कैसे वो फेसबुक के जरिए एक शख्स से मिलती है, जिसके प्यार में वो 9 साल गुजारती है. पर उसने उसका चेहरा नहीं देखा होता. 

टीकप
  • 7/9

जियो सिनेमा पर हॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई है 'टीकप'. ये एक हॉरर ड्रामा फिल्म है जिसमें कुछ लोग भूतिया बंगले में फंस जाते हैं. किस तरह वो इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजते हैं, ये कहानी है.

Vaazhai
  • 8/9

तमिल फिल्म 'Vaazhai', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. ये एक छोटे लड़के की कहानी है जो एक दिन केले के प्लांटेशन साइट पर मजदूरी करने नहीं जाता है, स्किप कर देता है. कैसे उसकी लाइफ बदलती है, इसमें आपको देखने को मिलेगा. 

वेदा
  • 9/9

जी5 पर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' रिलीज हो चुकी है. सोसायटी से किस तरह एक महिला अपने हक के लिए लड़ती है, इसमें ये दिखाया गया है. अभिषेक बनर्जी भी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement