scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT release this week: लव स्टोरी, सस्पेंस, सीरियल किलिंग... वीकेंड का मजा दोगुना करेंगी ये फिल्में-वेब सीरीज

डंकी, भक्षक
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, पर जरूरी नहीं कि ये सारी अच्छी ही हों. हम आपके साथ एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं, जिनमें कुछ पुरानी तो कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज हैं. इन्हें आप वीकेंड पर देखना ट्राय कर सकते हैं. 

ऐशिज
  • 2/8

'ऐशिज' एक हॉलीवुड फ्रेंच फिल्म है. पब्लिशिंग हाउस के पास रिव्यू के लिए एक किताब आती है. इसमें एक शख्स का जिक्र होता है जो रोज पेस्ट्री शॉप पर जाता है. और फिर कारपेंटर का काम करता है. महिला, किताब पढ़ते-पढ़ते उस कहानी में खो जाती है. शख्स को ढूंढती है और उससे प्यार करने लगती है. आखिर में इस शख्स के बारे में पति को पता चलता है और कारपेंटर उसे मार देता है. 

लव स्टोरियां
  • 3/8

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनीं वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसमें कुछ आम लोगों की खूबसूरत लव स्टोरीज दिखाई गई हैं, जो कहीं न कहीं आपको इंस्पायर करेंगी. 

Advertisement
द आफ्टर
  • 4/8

'द आफ्टर' 18 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इसमें उस पिता के दर्द को बयां किया गया है जो एक हादसे में अपनी नन्ही सी बेटी और वाइफ को खो देता है. उनकी मौत, इस शख्स के मानसिक स्वास्थ्य का किस तरह प्रभावित करती है, देखना दिलचस्प है.

द चेस्टनट मैन
  • 5/8

सीरियल किलिंग पर बेस्ट 'द चेस्टनट मैन' वेब सीरीज भी आप देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर ये उपलब्ध है. इसमें एक शख्स लोगों को मारता है और डेड बॉडी के साथ चेस्टनट से बना एक रूप छोड़ जाता है. पुलिस कैसे इस शख्स तक पहुंचती है, काफी इंट्रस्टिंग स्टोरीलाइन है. 

रैचिड
  • 6/8

हॉलीवुड वेब सीरीज 'रैचिड' क्राइम थ्रिलर है. इसमें एक भाई और बहन की कहानी दिखाई गई है. भाई कुछ प्रीस्ट्स का कत्ल कर देता है. पागलखाने भर्ती हो जाता है. फिर किस तरह उसकी बहन उसे ढूंढकर उसकी जान बचाती है. कहानी काफी इंट्रस्टिंग है. 

डंकी
  • 7/8

शाहरुख खान और तापसी पन्नू समेत विक्की कौशल की फिल्म 'डंकी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स में तो इसने कमाल कर दिया था. शाहरुख के फैन्स अब ओटीटी पर भी इसे देख सकते हैं. 

भक्षक
  • 8/8

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' काफी दमदार है. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि भूमि एक रिपोर्टर होती हैं. कहीं से उन्हें खबर लगती है कि एक NGO बच्चियों को काम देने की आड़ में उनके साथ बुरा काम कर रहा है. किस तरह भूमि अपनी पावर का इस्तेमाल कर उन सभी बच्चियों को बचाती हैं, काफी इंस्पायरिंग स्टोरी है. 

Advertisement
Advertisement