scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'कॉल मी बे' से लेकर 'विस्फोट' तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज

Call Me Bae, Visfot
  • 1/8

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो आ रही हैं. इन्हें देखकर आपका वीकेंड काफी धमाकेदार हो सकता है. अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' दर्शकों को काफी इंप्रेस करने वाली है. देखें लिस्ट...

कॉल मी बे
  • 2/8

अमेजन प्राइम पर अनन्या पांडे की कॉमेडी सीरीज 'कॉल मी बे' रिलीज हुई है. इसमें बेला चौधरी नाम की बिगड़ैल लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसकी जिंदगी रातोरात पलट जाती है. और कोई उसका साथ नहीं देता.

एक्सीडेंट
  • 3/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज रिलीज हुई है 'एक्सीडेंट'. ये कुछ दोस्तों और उनके परिवार की कहानी है, जिनके बच्चे मर जाते हैं. एक बर्थडे पार्टी में प्ले बलून हवा में उड़ जाता है. उसमें सवार कुछ बच्चे गिर जाते हैं, 3 मर जाते हैं और एक लड़की गायब होती है. किसकी गलती से ऐसा हुआ, ये दिखाया गया है. 

Advertisement
Immaculate
  • 4/8

जियो सिनेमा पर वेब शो Immaculate आप देख सकते हैं. अगर आप हॉरर देखना पसंद करते हैं तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसका एक-एक सीन दिल दहला देने वाला है.

किल
  • 5/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म रिलीज हुई है. ये एक एक्शन थ्रिलप फिल्म है. ये कहानी अमृत राठौड़ नाम के एक सेना कमांडर के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म थिएटर्स पर रिलीज हुई थी, काफी अच्छी कमाई की.

तनाव 2
  • 6/8

सोनी लिव पर 'तनाव 2' आया है. ये कबीर नाम के स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर और उसकी टीम पर आधारित सीरीज है. आतंकवादियों से कैसे निपटते हैं कबीर, इसमें ये दिखाया गया है. 

द परफेक्ट कपल
  • 7/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'द परफेक्ट कपल' रिलीज हुई है. ये एलिन हिल्डरब्रांड के नॉवेल पर बेस्ड है. Amelia Sacks पर आधारित कहानी में आप देखेंगे कि किस तरह ये एक अमीर परिवार में अपनी जगह बनाती हैं. 

विस्फोट
  • 8/8

जियो सिनेमा पर 'विस्फोट' रिलीज हुई है. ये कहानी दो परिवारों की है, जिसमें से एक मुंबई की झुग्गियों में रहता है और दूसरा ऊंची इमारत में. कैसे दोनों के रास्ते एक होते हैं. ये दिखाया गया है. 

Advertisement
Advertisement