scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज डबल, रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

दस जून की रात, मॉर्डन मास्टर्स
  • 1/7

इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ घर पर ही कम्फर्टेबली बैठकर देख सकते हैं. खासकर 2 अगस्त की रात. अनिल कपूर का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले है. कुछ घंटों में हम सभी के सामने इसका विजेता होगा. 

दस जून की रात
  • 2/7

जियो सिनेमा पर 4 अगस्त को तुषार कपूर और टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की वेब सीरीज 'दस जून की रात' रिलीज हो रही है. ये उस शख्स की कहानी है जिसकी किस्मत काफी खराब होती है और वो अपने पिता का थिएटर दोबारा से खोलना चाहता है. 

ड्यून पार्ट 2
  • 3/7

जियो सिनेमा पर 'ड्यून' फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है. ये एक एडवेंचरस फिल्म है, जिसमें लीड रोल में फ्लोरेंस पग और ऑस्टिन बटकलर के साथ जेंडया भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement
ब्रिंदा
  • 4/7

सोनी लिव पर क्राइम थ्रिलर 'ब्रिंदा' फिल्म रिलीज हुई है. ये एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो एक केस को सॉल्व करने में जुटती है, लेकिन वो खुद सोसायटी बिलीफ में फंस जाती है. 

मॉर्डन मास्टर्सः एसएस राजामौली
  • 5/7

'मॉर्डन मास्टर्सः एसएस राजामौली' एक डॉक्यूमेंट्री है जो एसएस राजामौली पर फोकस करती है. किस तरह करियर में वो आगे बढ़े और इतना बड़ा नाम बनाया, राजामौली की पूरी जर्नी दिखाई गई है. 

A Good Girl’s Guide to Murder
  • 6/7

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मिस्ट्री फिल्म 'A Good Girl’s Guide to Murder' उस छोटी सी लड़की की कहानी है जो अपनी पढ़ाई और दोस्तों में बिजी होती है, लेकिन उसे 5 साल पहले हुई एक घटना परेशान करती है. 

इंडियन 2
  • 7/7

डायरेक्टर शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. कमल हासन, फिल्म में सेनापति का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं. राजनेताओं के करप्शन के वीडियो ऑनलाइन लीक हो जाते हैं. इसके पीछे कौन होता है, सेनापति कैसे उसको एक्स्पोज करते हैं, ये कहानी में दिखाया गया है. 

Advertisement
Advertisement