scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: कपिल के कॉमेडी शो से लेकर 'पटना शुक्ला' तक, वीकेंड पर देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

द ग्रेट इंडियन कपिल शो, पटना शुक्ला
  • 1/9

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप अपने लॉन्ग वीकेंड पर देखना ट्राय कर सकते हैं. रवीना टंडन के फैन हैं तो 'पटना शुक्ला' देख सकते हैं. वहीं, अगर आप कपिल के फैन हैं तो नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' देख सकते हैं. यकीन मानिए, आपका मनोरंजन का डोज दोगुना हो जाएगा. 

ट्रू स्टोरी ऑफ एंजलीना जॉली
  • 2/9

Zee5 पर रिलीज होने वाली फिल्म 'ट्रू स्टोरी ऑफ एंजलीना जॉली' हॉलीवुड एक्ट्रेस पर आधारित है. स्ट्रगल, लाइफ में लिए फैसलों और करियर के कुछ शॉकिंग खुलासे इसमें एंजलीना करती नजर आएंगी. 

फर्रे
  • 3/9

हिंदी ड्रामा फिल्म 'फर्रे' भी Zee5 पर रिलीज हुई है. ये कहानी उस अनाथ जीनस पर आधारित है, जिसे स्कॉलरशिप मिल जाती है और वो बड़े स्कूल में पढ़ाई करने जाती है. किस तरह ये लड़की चीटिंग रैकेट का शिकार हो जाती है, कहानी दिलचस्प है.

Advertisement
मदू
  • 4/9

डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर 'मदू' फिल्म रिलीज हुई है. ये एक उस बच्चे की कहानी है जो डांस सीकने के लिए इंगलैंड आता है. नाइजीरा में रह रहे अपने परिवार से दूर. बच्चे के स्ट्रगल की कहानी पर आधारित है ये फिल्म. 

मेमोरी
  • 5/9

लाइन्स गेट प्ले पर रिलीज हुई फिल्म 'मेमोरी' काफी इंट्रस्टिंग है. ये कहानी उस हत्यारे पर आधारित है जिसे भूलने की बीमारी होती है. कैसे ये मुश्किल में फंसता है और उससे बाहर आता है, देखना दिलचस्प है. 

टेस्टामेंटः द स्टोरी ऑफ मॉसेस
  • 6/9

नेटफ्लिक्स पर डॉक्यू ड्रामा 'टेस्टामेंटः द स्टोरी ऑफ मॉसेस' रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज में यहूदियों की कहानी दिखाई गई है. अगर आप इसमें भरोसा करते हैं, तो देख सकते हैं. काफी शानदार इसके रिव्यूज आ रहे हैं. 

पटना शुक्ला
  • 7/9

रवीना टंडन और अरबाज खान की फिल्म 'पटना शुक्ला' ओटीटी पर रिलीज हुई है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये आई है. रवीना इसमें फीमेल वकील का रोल अदा कर रही हैं. इसे भी आप देख सकते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो
  • 8/9

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कपिल अपना शो इस बार सुनील ग्रोवर के साथ लेकर आए हैं. काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.  

वो भी दिन थे
  • 9/9

आयशा अहमद, संजना सांघी, अविनाश तिवारी और रोहित सराफ की फिल्म 'वो भी दिन थे' जी5 पर रिलीज हो चुकी है. कहानी काफी दिलचस्प है. इसे देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement