नया वीकेंड है और नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर हम हाजिर हो चुके हैं. इस बार 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इसके अलावा जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का हिंदी वर्जन रिलीज हो गया है.
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ये काली काली आंखें' का दूसरा सीजन आ चुका है. विक्रांत, पूर्वा और शिखा के बीच की रोमांटिक कहानी जारी है. पर आपको इसकी हैप्पी एंडिंग जरूर देखने को मिलेगी.
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. गांव के सरपंच के पुत्र की भूमिका में एनटीआर नजर आ रहे हैं. अपने पिता के सपने को पूरा करते ये नजर आएंगे. गांव से स्मग्लिंग का धंधा खत्म करते दिखेंगे.
करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. हंसल मेहता द्वारा बनी ये फिल्म थिएटर में जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे. ये कहानी एक मां की है जो अपने बेटे की मौत से बाहर नहीं आ पाती है. पुलिस ऑफिसर की भूमिका में करीना नजर आ रही हैं जो एक इंडियन लड़के के खो जाने का केस सॉल्व करती दिखाई दे रही हैं.
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. इस हफ्ते नए मेहमान और नई गॉसिप के साथ नए ठहाके लगेंगे. देखना मत भूलिएगा.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. करणवीर मेहरा का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है. श्रुतिका अर्जुन भी काफी अच्छा गेम खेल रही हैं. 'वीकेंड का वार' एपिसोड में फिर से सलमान नजर आने वाले हैं. इस बार देखना होगा कि वो किसकी क्लास लगाते हैं.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'दो पत्ती'. इसमें काजोल, कृति सेनन और शाहिर शेख नजर आ रहे हैं. ये कहानी है दो जुड़वां बहनों की- सौम्या और शैली सूद. काजोल इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं जो इस मिस्ट्री को सॉल्व करती हैं.