scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'पाताल लोक 2' से लेकर 'द रोशन्स' तक, इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

पाताल लोक 2, द रोशन्स
  • 1/9

क्या इस वीकेंड आप कुछ अच्छा, खास और कमाल का देखने का मूड बना रहे हैं? बिना देरी के तैयार हो जाइए, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कई बेहतरीन ऑप्शन्स. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप अपनी मनपसंद वेब सीरीज या फिल्म देख सकते हैं. इस बार तो आप डॉक्यूमेंट्रीज का भी फायदा उठा सकते हैं. 

चिड़िया उड़
  • 2/9

जैकी श्रॉफ की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. ये कहानी 20 साल की सहर की है जो राजस्थान से है. पर मुंबई में रेड लाइट एरिया में काम करती है. अंडरवर्ल्ड से इनका पाला पड़ता है. किस तरह उन्हें डील करती हैं, ये दिखाया गया है. 

ऑन कॉल
  • 3/9

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म 'ऑन कॉल' काफी दिलचस्प है. ये उन पुलिस ऑफिसर्स की कहानी है जब वो पेट्रोलिंग कर रहे होते हैं और एक कॉल आती है. क्राइम सीन पर जब वो पहुंचते हैं तो शॉक्ड रह जाते हैं. 

Advertisement
पाताल लोक 2
  • 4/9

वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' की कहानी आगे बढ़ती है. हाथीराम चौधरी एक बार फिर अपने अवतार में सामने आते हैं. चौधरी के बारे में पहले सीजन ने एक चीज पक्की कर दी थी कि ये लंबा-चौड़ा आदमी, असल में दिल से बहुत इमोशनल है. 

द ब्रेकथ्रू
  • 5/9

फिल्म 'द ब्रेकथ्रू' नेटफ्लिक्स पर है, जिसे आप देख सकते हैं. क्राइम थ्रिलर इस फिल्म की कहानी उस डबल मर्डर पर बेस्ड है, जिसे सॉल्व करने में 16 साल लग जाते हैं. कहानी स्वीडन की है. 

द रोशन्स
  • 6/9

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स', रोशन परिवार पर आधारित है. इसमें ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के परिवार की कुछ अनसुनी कहानियां हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. 

अनस्टॉपेबल
  • 7/9

अमेजन प्राइम पर 'अनस्टॉपेबल' फिल्म आप देख सकते हैं. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसकी कहानी उस रेस्लर पर आधारित है जो बिना पैर के पैदा होता है. लाइफ में चैलेंजेज फेस करता है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.

ब्लैक वॉरन्ट
  • 8/9

वेब सीरीज 'ब्लैक वॉरन्ट' एक जेलर की कहानी है जो परिवार के लिए जेलर बनता है. पर उसे समाज उन कैदियों की तरह समझता है जो जेल में रहते हैं. पर ये जेलर अपनी छवि सुधारते हुए तिहाड़ जेल को भी बेहतरी की ओर लेकर जाता है. 

द इम्प्रेस
  • 9/9

वेब सीरीज 'द इम्प्रेस' वैसे तो जर्मन भाषा में है, लेकिन आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं. ये एक एतिहासिक घटना पर आधारित है. नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement