scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'पुष्पा 2' से लेकर 'द स्टोरीटेलर', इस वीकेंड होगा मनोरंजन का डोज डबल

पुष्पा 2, द स्टोरीटेलर
  • 1/8

इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था जो कि नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. 

आइडेंटिटी
  • 2/8

जी5 पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आई है, जिसमें मंदिरा बेदी, विनय राज और एक्ट्रेस तृषा नजर आ रही हैं. ये एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो एक मर्डर को सॉल्व करने में जुटता है. 

पुष्पा 2
  • 3/8

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2', नेटफ्लिक्स पर आ गई है. जिन फैन्स को इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार था वो इसे कभी भी देख सकते हैं. हाई वॉल्टेज ड्रामा फिल्म में आपको देखने को मिलेगा. 

Advertisement
द स्टोरीटेलर
  • 4/8

परेश रावल की फिल्म 'द स्टोरीटेलर', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. ये सत्यजीत रे की शॉर्ट कहानी पर आधारित फिल्म है. ये कहानी है एक बिजनेसमैन की है, जिसे नींद नहीं आती. नींद आ जाए, इसके लिए एक स्टोरीटेलर को रखा जाता है जो उसे कहानी सुनाते-सुनाते सुलाता है. 

The Secret of the Shiledars
  • 5/8

Chhatrapati Shivaji Maharaj के छिपे खजाने की खोज पर आधारित The Secret of the Shiledars, वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसमें आशिष विद्यार्थी और राजीव खंडेलवाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

स्वीट ड्रीम्स
  • 6/8

केनी और दीया, दो स्ट्रेन्जर्स होते हैं. जो एक-दूसरे को लेकर सपने देखने लगते हैं. लाइफ के चैलेंजेज और हैप्पी मोमेंट्स को साथ बिताते हैं. 'स्वीट ड्रीम्स' को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है. इसमें मिथिला पालकर और अमोल पराशर हैं.

हिसाब बराबर
  • 7/8

आर माधवन की फिल्म 'हिसाब बराबर', जी5 पर आई है. ये एक टिकट चेकर की कहानी है, जिसे बैंक अकाउंट में मात्र 27 रुपये का घपला होता है. इसके लिए वो कोर्ट में अर्जी डालता है. बाद में पता चलता है कि ये बैंक स्कैम कर रहा था. 

द नाइट एजेंट 2
  • 8/8

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द नाइट एजेंट' का नया सीजन आ चुका है. CIA में जासूस है जिसे ढूंढने की कोशिश में एक बार फिर पीटर सथरलैंड जुटे दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement