scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'सेक्टर 36' से लेकर 'बर्लिन' तक, इस हफ्ते मनोरंजन का डोज होगा दोगुना

सेक्टर 36, बर्लिन
  • 1/8

रोमांस हो या फिर सस्पेंसिव क्राइम ड्रामा, इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो आपके मनोरंजन के डोज को डबल कर सकती हैं. घर बैठे, परिवार के साथ आप इन्हें बखूबी देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर फिल्म आ रही है, जिसका नाम है 'सेक्टर 36'. इस देखकर आपके रोंगटे न खड़े हो जाएं तो बताइएगा...

एमीली इन पेरिस सीजन 4
  • 2/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है 'एमीली इन पेरिस'. इसके अबतक 4 सीजन आ चुके हैं. चौथा सीजन कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसके सारे एपिसोड्स रिलीज नहीं किए गए थे. अब बाकी के एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं. इसमें आप उस लड़की की कहानी देखेंगे जो अमेरिका से फ्रांस आती है. करियर और लव लाइफ को किस तरह मैनेज करती है, दिलचस्प है.

कॉल मी बे
  • 3/8

अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. अनन्या का इसमें आपको एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. ये उस अमीर लड़की की कहानी है, जिसे उसका पति चीटिंग के बाद घर से बाहर निकाल देता है और उसका परिवार भी ुससे सारे रिश्ते तोड़ लेता है. किस तरह वो अकेली लड़की मुंबई में अपनी पहचान बनाती है, कहानी दिलचस्प है. 

Advertisement
खलबली रिकॉर्ड्स
  • 4/8

जियो सिनेमा पर राम कपूर की वेब सीरीज 'खलबली रिकॉर्ड्स' रिलीज हुई है. ये कहानी राघव राय सिंह की है जो पेशे से एक म्यूजिक प्रोड्यूसर होता है. 

बर्लिन
  • 5/8

जी5 पर वेब सीरीज आई है 'बर्लिन'. ये एक इंटैरोगेशन थ्रिलर पीरियड ड्रामा है. अपारशक्ति खुराना ने इसमें साइन लैंग्वेज एक्स्पर्ट की भूमिका अदा की है जो एक केस सॉल्व करने में मदद करता है. 

मिस्टर बच्चन
  • 6/8

एक्शन पैक्ड तेलुगू फिल्म 'मिस्टर बच्चन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. रवि तेजा, भाग्यश्री बोरसे और जगपति बाबू इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सक्सेसफुल नहीं रही, हो सकता है ओटीटी पर लोग इसे पसंद करें.

सेक्टर 36
  • 7/8

क्राइम थ्रिलर 'सेक्टर 36', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें विक्रांत मैसी, दीपक दोबरियाल और आकाश खुराना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये एक सीरियल किलर और पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो केस सॉल्व करने में अपनी जान झोंक देता है. 

बैड न्यूज
  • 8/8

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज', अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. एक लड़की, जिसके दो बॉयफ्रेंड होते हैं. वो प्रेग्नेंट हो जाती है. दोनों लड़कों के बीच इस बात को लेकर लड़ाई रहती है कि ये बच्चा किसका है.

Advertisement
Advertisement