सिनेमा लवर्स के लिए ये नया वीकेंड है और इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. वो भी आपके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर. अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' से लेकर आप शाहिद कपूर और कृति सेनन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हुई है. ये वीकेंड आपका धमाकेदार होने वाला है और मजा भी दोगुना आने वाला है. वो भी मनोरंजन की फुल डोज के साथ.
फिल्म 'दुकान' थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसकी कहानी सेरोगेसी पर आए कानून से पहले पर बेस्ड है. किस तरह लोग इसके जरिए पेरेंट्स बनते थे. कहानी दिलचस्प है, लेकिन डायरेक्शन के मामले में ये थोड़ी पीछे रह गई है.
फिल्म 'गुड लक' की कहानी उज्जैन में रहने वाली 75 साल की अंगूरी (मालती माथुर) पर आधारित है. पति की मौत के बाद अंगूरी अकेली रह जाती हैं. छोटे से परिवार में रहते हुए भी अंगूरी अपने आप को अकेला महसूस करती है. उसके घरवाले उसे नजरंदाज करते हैं और पड़ोसी उसके पास आकर बात करने से कतराते हैं. ये कहानी इसपर बेस्ड है. थिएटर्स में ये रिलीज हुई है. देख सकते हैं.
अमेजन प्राइम पर फिल्म 'हाऊ टू डेट बिल्ली वॉल्श' रिलीज हुई है. एक लड़के को लड़की से प्यार हो जाता है. जैसे ही वो अपने फीलिंग्स बताने उसके पास जाता है तो उसको पता लगता है कि वो किसी और से प्यार करती है. बस इतनी सी इसकी कहानी है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है, जिसका नाम 'स्कूप' है. ये एक जर्नलिस्ट की कहानी है. बायोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. फिलिप मार्टिन ने इसे निर्देशित किया है.
अमेजन मिनी टीवी पर वेब सीरीज आई है, 'ये मेरी फैमिली 3'. ये कहानी उस 11 साल के बच्चे की है जो पूरे अवस्थी परिवार को लाइफ के मायने बताता है.
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि, ये फिल्म पहले थिएटर्स में आई थी, जहां इसने अच्छा बिजनेस किया. अब ओटीटी पर रिलीज हुई है.
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म 'फर्रे' से डेब्यू किया था. थिएटर्स में रिलीज होने के बाद फिल्म को ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है. फिल्म थिएटर्स में कुछ खास चल नहीं पाई थी.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज '3 बॉडी प्रॉब्लम' रिलीज हुई है. ये एक साई-फाई सीरीज है. इसमें बहारी दुनिया से संपर्क करने की कोशिश की जाती है. मजेदार है, देख सकते हैं.