इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. रणवीर शौरी और केके मेनन की वेब सीरीज 'शेखर होम' जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. काफी मजेदार है, देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज रिलीज हुई है 'एमिली इन पेरिस 4'. इस बार के नए सीजन में ज्यादा ड्रामा, इमोशन्स और एमिली का ग्लैमर देखने को मिलेगा. गैब्रिएल और एल्फी के बीच प्यार में आप एमिली को फंसा देखेंगे.
ये वेब सीरीज जी5 पर रिलीज हुई है. इसके निर्देशक MT Vasudevan Nair हैं. 9 अलग कहानियां इसमें दिखाई गई हैं जो जीवन की कई सीख आपको देंगी.
ये कहानी है एक वर्केहलिक शख्स की को परिवार के एक इवेंट को खराब कर देता है. पत्नी अल्टीमेटम दे देती है, उसके और काम के लिए एक चीज को चुनने के लिए. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
ये कहानी है चेन्नई में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के एक शख्स की जो देश के प्रति सर्विस के लिए ट्रेनिंग लेता है. बाकी के टीममेट्स के साथ उसकी बॉन्डिंग कैसी रहती है, ये जानने के लिए इशमें आपको मिलेगा. हेली शाह और वरुण सूद इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है.
जियो सिनेमा पर वेब सीरीज आई है, जिसका नाम 'शेखर होम' है. इसमें केके मेनन और रणवीर शौरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शेखर नाम का शख्स अपने फ्लेटमेट के साथ मिलकर बंगाल के कई सारे क्रिमिनल केसेस सॉल्व करता है.
ये कहानी है एक कंस्ट्रक्शन वर्कर की, जिसके सामने उसकी हाई स्कूल की लवर आ जाती है. किस तरह उसकी लाइफ बदलती है, इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.