scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'तंगलान' से लेकर 'द कपिल शर्मा शो' तक, मस्ती से भरा बीतेगा ये वीकेंड

जो तेरा है वो मेरा है, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो
  • 1/8

वीकेंड आ चुका है और नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज भी. अगर आप फैंटेसी वर्ल्ड या फिर सस्पेंस से भरा कुछ देखना चाहते हैं तो ये वीकेंड आपका सेट है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी नया कॉन्टेंट आया है. देखिए लिस्ट...

द कपिल शर्मा शो सीजन 4
  • 2/8

कपिल शर्मा एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रहे हैं. अपने कॉमेडी शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर गद्दी पर बैठी दिखेंगी. इस बार कपिल के शो में नए सेलेब्स आएंगे. 

फर्स्ट लव
  • 3/8

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'फर्स्ट लव' फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. इसकी कहानी कॉलेज में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स की है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन कुछ ऐसा होता है, जिससे इनके रास्ते अलग हो जाते हैं. 

Advertisement
अगाथा ऑल अलॉन्ग
  • 4/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज आई है, जिसका नाम है 'अगाथा ऑल अलॉन्ग'. यह शो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का बना है. कहानी शरारती अगाथा हार्कनेस (कैथरीन हैन) की है जो अपनी खोई हुई शक्तियों को फिर से पाने की कोशिश करती है.

हिज थ्री डॉटर्स
  • 5/8

नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'हिज थ्री डॉटर्स'. फिल्म का निर्देशन अजाजेल जैकब्स ने संभाला है. ये कहानी तीन बहनों केटी (कैरी कून), क्रिस्टीना (एलिजाबेथ ओल्सन) और रेचल (नताशा लियोन) की है, जो अपने पिता के आखिरी दिनों में उनकी देखभाल के लिए घर आती हैं और मिलती हैं. 

जो तेरा है वो मेरा है
  • 6/8

जियो सिनेमा पर परेश रावल की फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' रिलीज हुई है. ये एक बूढ़े आदमी पर आधारित कहानी है जो बुढ़ापे में अपना घर बनाने का सोचता है. फिल्म काफी कॉमेडी है. 

तंगलान
  • 7/8

नेटफ्लिक्स पर चियान विक्रम की फिल्म 'तंगलान' रिलीज हो चुकी है. तमिल भाषा में ये आई है. फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स में मौजूद खजाने की रक्षा के लिए बनाए एक चोल समुदाय पर आधारित है. 

गोली सोडा
  • 8/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'गोली सोडा' रिलीज हुई है. ये 4 बच्चों की कहानी है जो बड़े हो चुके हैं. 10 साल से चारों एक महिला संग मेस में काम करते हैं, उसको चलाते हैं. किस तरह के स्ट्रगल से चारों जूझते हैं, ये कहानी में बताया गया है. 

Advertisement
Advertisement