scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'द साबरमती रिपोर्ट' से लेकर 'ब्लैक वॉरंट' तक, इस वीकेंड रिलीज हो रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज

ब्लैक वॉरंट, द साबरमती रिपोर्ट
  • 1/8

वीकेंड आ रहा है. जो लोग बाहर थिएटर में जाकर फिल्म नहीं देखना चाहते हैं वो ओटीटी की इस लिस्ट पर एक नजर दौड़ा लें. काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो रही हैं. विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से लेकर 'ब्लैक वॉरंट' वेब सीरीज है जिसे आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

ब्लैक वॉरंट
  • 2/8

वेब सीरीज 'ब्लैक वॉरंट' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. विक्रमादित्य मोटवाने ने इसे डायरेक्ट किया है. ये जेल ड्रामा पर आधारित है. इसमें जहान कपूर, राहुल भट्ट और परमवीर सिंह चीमा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

All We Imagine as Light
  • 3/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर All We Imagine as Light रिलीज हुई है. पायल कपाड़िया की डेब्यू फ‍िल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है. साथ ही इसे बेस्ट डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया. ये कहानी दो नर्स की हैं जो मलयाली हैं. परिवार से दूर किस तरह मुंबई में गुजारा करती हैं, ये दिखाया गया है.

Advertisement
द साबरमती रिपोर्ट
  • 4/8

विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' एक पत्रकार की कहानी पर आधारित है. थिएटर में ये रिलीज हुई थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

गुनाह 2
  • 5/8

वेब सीरीज 'गुनाह' का नया सीजन आ चुका है. अभिमन्यु (गश्मीर महाजन) अब शिवा बन गए हैं. तारा (सुरभि ज्योति) के लिए किस तरह इनकी फीलिंग्स सामने आती हैं, कहानी इतनी सी है.

बिग बॉस 18
  • 6/8

सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार एपिसोड लेकर आएंगे और बचे हुए घरवालों की बैंड बजाते दिखेंगे. इस हफ्ते जिन लोगों से गलती हुई, उसके बारे में चर्चा करते दिखेंगे. 

क्यूबिकल्स 4
  • 7/8

कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज 'क्यूबिकल्स 4' सोनी लिव पर रिलीज हुई है. ये कहानी उन कर्मचारियों की है जो ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स और नए बदलाव के बीच घिरे नजर आते हैं.

यो यो हनी सिंहः फेमस
  • 8/8

नेटफ्लिक्स पर पंजाबी सिंगर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'यो यो हनी सिंहः फेमस' रिलीज हुई है. इसमें सिंगर के करियर का मुश्किल दौर, निजी ज‍िंंदगी की कठ‍िनाई के साथ करियर में कमबैक की पूरी जर्नी को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement