इस वीकेंड अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि क्या देखें तो हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. बहुत सारे विकल्प हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज को देखना चुन सकते हैं. इसमें 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' से लेकर 'ब्रिजटन 3' तक शामिल है.
जियो सिनेमा पर 10 मई को वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' रिलीज हो चुकी है, जिसमें विजय राज और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. आशुतोष इसमें एक जर्नलिस्ट का रोल अदा कर रहे हैं और विजय एक पुलिस ऑफिसर का. दोनों दोस्त होते हैं और एक क्राइम सीरीज पर काम कर रहे होते हैं.
साल 2023 में फिल्म आई थी 'जरा हटके जरा बचके'. फिल्म का क्लाइमैक्स काफी अच्छा है और ये एक एच्छा मैसेज भी देती है. कुछ दिनों पहले ही विक्की कौशल और सारा अली खान की ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.
'बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड'. ये एक एनीमेशन सीरीज है जो एसएस राजामौली की फिल्म से प्रेरित है. ये फ्रैंचाइजी साल 2017 में आई 'बाहुबली' फिल्म पर ही आधारित है.
जी5 पर अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तरः द नक्सल स्टोरी' रिलीज हो चुकी है. ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. जो माओइस्ट और नक्सल पर बेस्ड है.
नेटफ्लिक्स पर 'ब्रिजटन' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इस बार कहानी पेनेलॉप पर फोकस करती है. जो लेडी विसलडाउन हैं. कॉलिन और पेनेलॉप के बीच का रोमांस इस बार इस सीरीज में दिखाया गया है.