scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT trending: भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना

खो गए हम कहां, थ्री ऑफ अस
  • 1/9

इस बार का वीकेंड थोड़ा लंबा है. तीन दिन की छुट्टी एक साथ मिल गई है. न्यू ईयर 2024 भी है, जिसमें हर कोई अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के सात ही एन्जॉय करता नजर आने वाला है. अगर वीकेंड पर आप कहीं जाने का प्लान नहीं कर रहे हैं और घर पर ही पार्टी करने की सोच रहे हैं. तो इस बार आप टीवी पर फैमिली के साथ कुछ अच्छी फिल्में या वेब सीरीज देखना ट्राय कर सकते हैं. लिस्ट नीचे है, चुन लीजिए आपको क्या देखना है. 

खो गए हम कहां
  • 2/9

अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श, तीन टीनेज और मेहनती दोस्तों की कहानी बयां करती 'खो गए हम कहां'. जोया अख्तर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म आपको लाइफ का रियलिटी चेक देती नजर आएगी. नेटफ्लिक्स पर है, आप इसे देख सकते हैं. 

12वीं फेल
  • 3/9

विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. यह कहानी उस लड़के की है जो 12वीं फेल होता है और फिर आईपीएस ऑफिसर बन जाता है. 

Advertisement
शास्त्री विरुद्ध शास्त्री
  • 4/9

कोर्ट रूम ड्रामा अगर देखने का मन करे तो आप जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' देख सकते हैं. इसमें परेश रावल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

दोनों
  • 5/9

अगर आपको कोई रोमांटिक कहानी देखने का मन है तो सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' को आप जी5 पर देख सकते हैं. 

सफेद
  • 6/9

मीरा चोपड़ा स्टारर फिल्म 'सफेद' जी5 पर रिलीज हो चुकी है. पांच अलग किरदार और हर किरदार से जुड़ी एक कहानी, आपको दिलचस्प करेगी. 

द इक्वेलाइजर
  • 7/9

अगर आपका मन कुछ डिटेक्टिव देखने का हो तो हॉलीवुड फिल्म 'द इक्वेलाइजर' देख सकते हैं. दो से ढाई घंटे की 3 फिल्में हैं. कई साल के गैप में हर फिल्म रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म का प्लॉट और कहानी काफी दमदार है. 

थ्री ऑफ अस
  • 8/9

शेफाली शाह स्टारर 'थ्री ऑफ अस' फिल्म कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. कहानी बहुत साधाराण है, पर व्यक्ति पर इम्पैक्ट काफी छोड़ती नजर आती है. यह कहानी उस महिला की है, जिसे डिमेंशिया (बूलने की बीमारी) होता है. पर वो अपने बचपन की जगह पर वापस लौटकर जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से और कहानियां बयां करती है. 

द फ्रीलांसर
  • 9/9

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'द फ्रीलांसर' के 3 एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं. अगर आपने नहीं देखे हैं तो देक सकते हैं. मोहित रायना किस तरह उस बच्ची को सीरिया से निकालकर लाते हैं, काफी इंट्रस्टिंग है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement