scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'डाकू महाराज' से लेकर 'बेबी जॉन' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

डाकू महाराज, बेबी जॉन
  • 1/8

ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर इस बार का वीकेंड गुजरने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो ताजा-ताजा रिलीज हुई हैं. इस बार उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' भी ओटीटी पर आ गई है, जिसे आप देख सकते हैं. बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 

डाकू महाराज
  • 2/8

फिल्म 'डाकू महाराज' की कहानी उस शख्स की है जो एक सरकारी ऑफिसर होता है. क्राइम में फंस जाता है जिसके बाद वो डाकू बनता है. कुछ साल जेल में बिताने के बाद वो जेल से भाग निकलता है. ड्राइवर की नौकरी करता है, लेकिन उसका पास्ट पीछा नहीं छोड़ता. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

क्राइम बीट
  • 3/8

'क्राइम बीट' कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट की है जिसका नाम अभिषेक सिन्हा होता है. ये किरदार साकिब सलीम निभाते नजर आएंगे. ये एक ऐसे केस में फंस जाते हैं, जिसके बाद इनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ जाती है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

Advertisement
ऊप्स अब क्या
  • 4/8

जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज आई है 'ऊप्स अब क्या'. श्वेता बासू, आशिम गुलाटी और जावेद जाफरी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. Jane the Virgin का ये हिंदी वर्जन है. वेब सीरीज काफी एंटरटेनिंग है, इसे आप देख सकते हैं. 

मार्को
  • 5/8

सोनी लिव पर फिल्म 'मार्को' रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस शख्स की है जिसके अंधे भाई का मर्डर कर दिया जाता है और वो कातिल से बदला लेता है.

बेबी जॉन
  • 6/8

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' कुछ समय पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. फिल्म में एक्शन बेहतरीन नजर आ रहा है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

धूम धाम
  • 7/8

'धूम धाम', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी है कोयल और वीर की जिनकी शादी होती है, लेकिन सुहागरात पर कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है.

Mrs
  • 8/8

सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs, जी5 पर रिलीज हुई है. ये कहानी एक ऐसी पत्नी की है जो ये साबित करती है कि मॉर्डन जमाने में एक महिला का रोल घर पर क्या होता है. कैसे वो खुद के लिए खड़ी होती है और चैलेंजेज को फेस करती है.

Advertisement
Advertisement