आपका फेवरेट ओटीटी प्लेटफॉर्म इस वीकेंड काफी नया कॉन्टेंट लेकर आ रहा है. वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं. इसमें शाहिद कपूर की 'देवा' से लेकर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की वेब सीरीज 'ज्वेल थीफ' तक शामिल है.
अमेजन प्राइम पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' आ चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. फैन्स इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान का कॉमेडी स्पेशल अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है. जाकिर एक बार फिर आप सभी को हंसाते और गुदगुदाते नजर आने वाले हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा', नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. 31 मार्च को ये आ रही है. शाहिद, फिल्म में एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
अकादमी अवॉर्ड विनर बैरी जेनकिन्स की म्यूजिकल ड्रामा 'मुफासाः द लायन किंग' जियो हॉटस्टार पर आ चुकी है. इसे आप इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं.
वेब सीरीज 'खाकीः द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये दो भाषाओं में आई है, हिंदी और बंगाली. चित्रांगदा सिंह इस वेब सीरीज में नजर आ रही हैं. कई सालों बाद इनकी स्क्रीन पर वापसी हुई है. नीरज पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है.