पैनडेमिक की वजह से साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बोलबाला रहा. कई सारे शोज और फिल्मों को ओटीटी रिलीज मिली. ऑडियंस को इस प्लेटफॉर्म की वजह से घर बैठे बैक टू बैक दमदार कंटेंट देखने को मिला. कई कंटेंट ऐसे रहे जिनकी जबरदस्त चर्चा रही. इन पर खूब बवाल भी हुआ. इस रिपोर्ट में जानते हैं 2021 में किन OTT रिलीज्ड शोज-फिल्मों पर हुआ विवाद.
फैमिली मैन 2
मनोज बाजपेयी की इस सीरीज पर हंगामा बरपा था. शो को बैन करने की मांग उठी थी. एक्ट्रेस समांथा के रोल पर विवाद हुआ था. उनके किरदार को ट्रोल किया गया. सीरीज को एंटी तमिल बताया गया. आलोचकों का कहना था कि समांथा जो कि सीरीज में तमिल महिला बनी हैं. उसे/तमिलों को आतंकी दिखाने की कोशिश हुई है. आरोप लगे कि समांथा ने तमिलों के सालों पुराने संघर्ष का अपमान किया है.
तांडव
सैफ अली खान की पॉलिटिकल ड्रामा तांडव को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस सीरीज पर बवाल भी कम नहीं मचा था. मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. मोहम्मद आयूब का एक सीन था जिसमें वे भगवान शिव बने थे और आजादी के नारे लगा रहे थे. आरोप था कि इस सीन से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
जय भीम
साउथ सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट मूवी जय भीम को रिलीज से पहले हेटर्स का सामना करना पड़ा था. एक सीन वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया कि हिंदी बोलने पर शख्स को प्रकाश राज ने थप्पड़ जड़ा. बस उसी सीन ने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी. लोगों ने आपत्ति जताते हुए मूवी को बैन करने की मांग की थी. मेकर्स का कहना था कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले मूवी की रिलीज का इंतजार करें.
जय भीम को लेकर एक और विवाद खड़ा हुआ था. Pattali Makkal Katchi (PMK) का आरोप था कि फिल्म के कई सीन Vanniyar समाज को छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके लिए मेकर्स ने बाद में माफी मांगी थी.
स्क्विड गेम
कोरियन सीरीज स्क्विड गेम साल 2021 की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है. पर इस सुपरहिट सीरीज को भी विवादों का सामना करना पड़ा था. कहा गया कि ये सीरीज देखने के बाद बच्चे वॉयलेंट होने लगे. वो सीरीज में दिखाया गया गेम रीक्रिएट करने लगे.
द एम्पायर
द एम्पायर को भारत की सबसे बड़ी सीरीज कहा जा सकता है. इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद बवाल मचा था. सीरीज को बैन करने की मांग उठी थी. आरोप था कि मेकर्स ने इस्लामी आक्रमणकारी बाबर का महिमामंडन किया है.
बॉम्बे बेगम्स
2007 में भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत गठित बॉडी NCPCR ने बॉम्बे बेगम को कानूनी नोटिस भेजा था. कमिशन का कहना था कि ये सीरीज युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर सकती है. जिसकी वजह से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है. कमिशन ने यौन गतिविधियों और ड्रग्स में शामिल नाबालिगों के चित्रण पर भी आपत्ति जताई थी.