scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Trending: हॉरर-थ्रिलर, कॉमेडी या फिर इंस्पीरेशनल कुछ देखना हो तो इस वीकेंड देखें ये वेब सीरीज-फिल्में

घूमर, द व्हाइट लोटस
  • 1/7

इस बार अपने वीकेंड को दिलचस्प और सस्पेंसिव बनाना चाहते हैं तो घर बैठे ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. पर हां, अगर आप थिएटर में जाकर कुछ देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमारे पास कुछ ऑपशन्स हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई दमदार फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें से एक फिल्म आपको काफी इंस्पायर भी कर सकती है. तो वीकेंड धमाकेदार बनाने के लिए नीचे पढ़े फिल्मों-वेब सीरीज की पूरी लिस्ट...

घूमर
  • 2/7

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म उस लड़की की कहानी है, जो विकलांग होती है. पर क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहती है. अभिषेक फिल्म में किस तरह उसे सपोर्ट करते हैं, यह काफी इंस्पीरेशनल स्टोरी है. 

द व्हाइट लोटस
  • 3/7

जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'द व्हाइट लोटस' नाम की एक वेब सीरीज है. इसके दो सीजन्स हैं. दोनों सीजन, मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं. अगर आपको कॉमेडी के साथ मर्डर, सस्पेंसिव ड्रामा देखना हो तो या देख सकते हैं. 

Advertisement
ड्रीम गर्ल 2
  • 4/7

आयुष्मान खुराना एक बार फिर 'पूजा' बनकर हर किसी को लुभाने आ रहे हैं. 'ड्रीम गर्ल 2' में इस बार अनन्या पांडे आयुष्मान के साथ नजर आएंगे. फिल्म काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर होगी. यह 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

ताली
  • 5/7

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. यह कहानी है उस ट्रांसजेंडर की, जिसने सुप्रीम कोर्ट में सभी ट्रांसजेंडर्स के लिए लड़ाई लड़ी. पर अपनी निजी जिंदगी में कितने दुख देखे, यह काफी इंस्पीरेशनल है. 

अकेली
  • 6/7

नुसरत भरूचा की फिल्म आ रही है. नाम है 'अकेली'. यह कहानी उस लड़की की है जो भारत से इराक नौकरी के लिए जाती है. वहां जाकर आतंकवादियों के बीच फंस जाती है. किस तरह यह लड़की भारत वापस लौटेगी, यह कहानी में दिखाया जाने वाला है. फिल्म में नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आ रही हैं. यह थिएटर्स में 25 अगस्त को रिलीज होगी. 

मेड इन हेवन
  • 7/7

वेडिंग प्लानर्स, लव स्टोरी और रिलेशनशिप पर आधारित 'मेड इन हेवन' का नया सीजन भी आ चुका है. अमेजन प्राइम पर मौजूद यह सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वेब सीरीज को भी आप देख सकते हैं, काफी एंटरटेनिंग है. 

Advertisement
Advertisement