scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT trending: सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन से भरपूर हैं ये वेब सीरीज-फिल्में, इस वीकेंड होगा मनोरंजन का डोज दोगुना

जवान, जेलर
  • 1/7

समय आ चुका है आपके वीकली डोज का, जिसमें हम आपको इस हफ्ते बिंग वॉच करने के लिए वेब सीरीज और फिल्में बताएंगे. अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और जी5 के साथ जियो सिनेमा और सोनी लिव समेत डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हुई हैं. पर आप कुछ पुराना देखकर भी अपना वीकेंड बेस्ट बना सकते हैं. नीचे देखिए लिस्ट...

जवान
  • 2/7

शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. जिस फिल्म का इंताजर फैन्स बेसब्री से कर रहे थे, उसे ओपनिंग डे पर ही कमाल कर दिखाया है. पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 129.6 करोड़ है. एक्शन और शाहरुख की पावरफुल परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थिएटर्स में जाना पड़ेगा. 

जेलर
  • 3/7

अमेजन प्राइम पर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' रिलीज हो चुकी है. पर यह हिंदी में नहीं सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज हुई है. आने वाले समय में कहा जा रहा है कि सभी भाषाओं में यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध होगी. 

Advertisement
द फ्रीलांसर
  • 4/7

इस वीकेंड मनोरंजन को दोगुना करेंगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'द फ्रीलांसर'. इस सीरीज की कहानी है उस लड़की पर आधारित, जो सीरिया में फंस जाती है. धोखे से शादी होती है और फिर सीरिया ले जाकर उसे बंधी बना लिया जाता है. किस तरह एक 'फ्रीलांसर' उसे सीरिया से निकाल पाने में सफल होता है, यह आप 'द फ्रीलांसर' वेब सीरीज में देख सकते हैं.  

हड्डी
  • 5/7

कहानी है एक उस ट्रांसजेंडर की जो ऑपरेशन करवाकर अपना रूप तो बदल लेता है. हरी से हरीका बन जाता है, पर जिस दिन वह निकाह पढ़ता है, उस दिन उसका पूरा किन्नर समाज एक दुश्मन आकर पल भर में खत्म कर देता है. यह ट्रांसजेंडर किस तरह अपने खानदान का बदला लेता है, यह देखना दिलचस्प है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शानदार एक्टिंग की है. 

आखिरी सच
  • 6/7

'आखिरी सच' में तमन्ना भाटिया एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. दिल्ली में हुए बुराड़ी हत्याकांड पर आधारित यह वेब सीरीज रोंगटे खड़े कर देने वाली है. आप भी इसे देख सकते हैं. पर जरा संभलकर. दिल दहला देने वाली कहानी है. 

द नाइट मैनेजर
  • 7/7

आपको अगर याद हो तो बीते कुछ महीनों पहले वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' रिलीज हुई थी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. चार एपिसोड पहले रिलीज किए गए थे. इसके बाद तीन एपिसोड आए. अगर आपने वो तीन एपिसोड नहीं देखे हैं तो देख सकते हैं. अपनी मंजिल तक 'नाइट मैनेजर' पहुंच पाता है या नहीं, यह तो आपको वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. 

Advertisement
Advertisement