scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोनम कपूर ने हिंदी फिल्मों में दिया था Fawad Khan को ब्रेक, करण जौहर संग काम पर हुआ था बवाल

फवाद खान
  • 1/10

फवाद खान पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. आज फवाद अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. पाकिस्तान से लेकर भारत तक फवाद खान ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके टैलेंट को बॉलीवुड में लाने का श्रेय सोनम कपूर को जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं फवाद के बारे में अनजानी बातें.

फवाद खान
  • 2/10

फवाद खान का जन्म 29 नवंबर 1981 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. फवाद के पिता का जन्म, भारत के पंजाब में हुआ था. उनकी मां लखनऊ (यूपी) की थीं. भारत-पाक के बंटवारे में फवाद का परिवार पाकिस्तान शिफ्ट हो गया था. 

फवाद खान
  • 3/10

फवाद खान के पिता फार्मासूटिकल सेल्स का काम करते थे. इसके चलते उनका परिवार एथंस, दुबई, रियाध, मेनचेस्टर आदि में रहा है. 13 साल की उम्र में फवाद अपने परिवार के साथ वापस पाकिस्तान आए थे और लाहौर में बस गए थे. फवाद की दो बहनें हैं- आलिया और सना. आलिया पेशे से आर्किटेक्ट हैं और सना फिजिशियन हैं. 

Advertisement
फवाद खान
  • 4/10

फवाद खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी. उनका बैंड Paradigm 1994 से 2000 के बीच फेमस रहे दो रॉक बैंड्स में से एक था. दूसरा बैंड अहमद अली बट का था, जिसका नाम एंटिटी था. पाकिस्तानी शो जट्ट एंड बॉन्ड नाम की फिल्म के लिए दोनों बैंड ने मिलकर टाइटल सॉन्ग बनाया था. यहीं से फवाद के नए बैंड Entity Paradigm की शुरुआत हुई. 

फवाद खान
  • 5/10

2012 में फवाद ने बैंड को छोड़कर अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना शुरू किया था. फवाद ने 2001 में आए सीरियल जट्ट एंड बॉन्ड में बॉन्ड का किरदार निभाया था. उनकी पहली फिल्म 'खुदा के लिए' थी. इस फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए थे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी. 

फवाद खान
  • 6/10

'खुदा के लिए' फिल्म ने फवाद खान को अपना पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिलाया था. इसके बाद फवाद ने 'बानो', 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे बढ़िया शोज में काम कर हिट एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम बनाया. यही वो शो हैं, जिन्होंने भारतीय जनता के बीच फवाद को पहचान दिलाई थी.

फवाद खान
  • 7/10

फवाद खान ने 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर थीं. फिल्म में फवाद के काम को तारीफ मिली थी. इसके बाद उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' में देखा गया. इस फैमिली ड्रामा में फवाद ने बढ़िया काम करके दिखाया था. 

फवाद खान
  • 8/10

करण जौहर ने बताया था कि छह एक्टर्स के रिजेक्शन के बाद उन्होंने फवाद खान को फिल्म 'कपूर एंड संस' ऑफर की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला था. इसके बाद साल 2016 में करण ने अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद को अहम रोल दिया था. 

फवाद खान
  • 9/10

2016 में हुए उरी अटैक के बीच फवाद खान का 'ऐ दिल है मुश्किल' में होना मुश्किल का सबब हो गया था. इसे लेकर एक्टर विवाद में रहे, वहीं करण जौहर को भी काफी खरी-खरी सुननी पड़ी थी. यह फवाद की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म थी. 

Advertisement
फवाद खान
  • 10/10

फवाद खान ने 2005 में सदफ खान से शादी की थी. शादी से पहले दोनों सात सालों तक रिश्ते में थे. फवाद और सदफ के दो बच्चे हैं. फवाद अपनी पत्नी सदफ के साथ मिलकर सिल्क नाम की क्लोदिंग लाइन चलाते है. फवाद को टाइप 1 डायबिटीज है. 

Advertisement
Advertisement