scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राजीव कपूर के जाने से दुखी हिना फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा, बोलीं- रणधीर की है चिंता

जेबा बख्तियार
  • 1/10

फिल्म हिना में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं. मालूम हो कि फिल्म हिना का प्रोडक्शन राजीव कपूर ने ही किया था. वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक कमाल के निर्माता और निर्देशक भी थे. हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हो गया था जिसके बाद पूरा कपूर परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ.

राजीव कपूर
  • 2/10

TOI के साथ बातचीत में जेबा ने कहा, "मैं उनके अचानक गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत सकते में हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं. मैं रणधीर के साथ टच में हूं, जो कि बीते कुछ सालों में बहुत कुछ झेल चुके हैं."

जेबा बख्तियार
  • 3/10

"उन्होंने अपनी प्यारी मां को खो दिया और अपने भाइयों को भी. बीते कुछ वक्त से मैं सीधे तौर पर राजीव के साथ टच में नहीं थी लेकिन डब्बू (रणधीर) से उनकी बात होती थी तो वह कहते थे कि वो ठीक हैं."

Advertisement
जेबा बख्तियार
  • 4/10

साल 1991 में फिल्म हिना की शूटिंग के दौरान का वक्त याद करते हुए जेबा ने कहा, "राजीव कपूर को जैसा कि सभी चिंपू कहकर पुकारा करते थे, वो एक कमाल के इंसान थे, बहुत स्वीट थे वो, बहुत संवेदनशील और दयालु."

जेबा बख्तियार
  • 5/10

"हमने हिना के प्रोडक्शन के दौरान बहुत सा वक्त साथ में बिताया था और हमारे पास बहुत खूबसूरत यादें हैं. बाकी कपूर परिवार के लोगों की तरह उनका भी सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था."

जेबा बख्तियार
  • 6/10

जेबा ने कहा कि उन्हें राजीव से जुड़ी जो भी यादें याद हैं वो सभी खुशी और मस्ती से भरी हुई हैं. वे साथ में बहुत सारा हंसी मजाक किया करते थे जिसे सभी एन्जॉय करते थे.

राजीव कपूर
  • 7/10

मालूम हो कि जेबा ने फिल्म जय विक्रांता में संजय दत्त के साथ काम किया था और फिल्म स्टंटमैन में जैकी श्रॉफ के साथ काम किया था. हालांकि हिना उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.

राजीव कपूर
  • 8/10

मालूम हो कि राजीव कपूर राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे थे. साल 1983 में उन्होंने फिल्म एक जान हैं हम से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली फिल्म राम तेरी गंगा मैली से.

राजीव कपूर
  • 9/10

इसके बाद उन्होंने आसमान, जबरदस्त, लवर बॉय और हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें से बहुत कम ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं.

Advertisement
राजीव कपूर
  • 10/10

[Image Source: Social Media]

Advertisement
Advertisement