बॉलीवुड में कई टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेज रही हैं जिनकी कद्र पूरी दुनिया करती है. पाकिस्तान में भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को चाहने वाले कई लोग हैं. आम पब्लिक से लेकर पाकिस्तानी सेलेब्स भी इन एक्ट्रेसेज को पसंद करते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं आएजा खान. आएजा ने ऐश्वर्या राय से लेकर माधुरी दीक्षित तक, सभी के चुनिंदा गानों के मुताबिक ड्रेसअप किया और उसपर डांस किया है. अब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आएजा के इंस्टाग्राम अकाउंट देख अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से कितना लगाव है. माधुरी के हिट गाने 'एक दो तीन' में जिस तरह का लुक माधुरी ने किया था, उसे आएजा ने भी कॉपी की है. पिंक ड्रेस, सिर पर यलो हेडबैंड लगाए आएजा ने माधुरी जैसा दिखने की कोशिश की थी. इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा था 'जब भी मैं माधुरी दीक्षित का नाम सुनती हूं मेरे दिमाग में बस एक दो तीन और देव बाबू का नाम आता है. जब भी उन्हें देखो तो लगता है दिल तो पागल है. हम खुशनसीब हैं कि हमें माधुरी दीक्षित को देखने और उनके गानों पर डांस करने का मौका मिला.'
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा 'क्या कमाल की डांसर और एक्टर हैं, जो अपनी आंखों में एक बूंद आंसू से आपका दिल पिघला सकती हैं. उनकी तरह ड्रेसअप करना मेरा सपना था. काश मैं उनसे मिल पाती और उन्हें बता पाती कि वे कितनी सुंदर हैं. और कैसे मेरे अब तक के करियर की बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. उनकी मूवीज देखने से स्क्रीन के लिए मेरा प्यार हर बार जाग उठता है. ये मेरे प्यार के लिए @madhuridixit'. आएजा ने माधुरी के गाने आजा नचले का लुक भी हुबहू कॉपी कर उसपर डांस किया था.
फिल्म कुछ कुछ होता है, में काजोल के टॉम बॉय लुक को आएजा ने कट टू कट कॉपी किया था. फिल्म से काजोल और शाहरुख खान के कन्वर्सेशन पर आएजा ने अपना वीडियो बनाया जिसमें वे शॉर्ट हेया, ब्लैक एंड रेड जैकेट और हेडबैंड लगाए नजर आईं.
आएजा ने फिल्म से काजोल के उस लुक को भी कॉपी किया जिसमें वे सफेद सलवार सूट और प्रिंटेड रेड दुपट्टा पहनी नजर आई थीं. आएजा ने इसपर अपना वीडियो बनाया था.
श्रीदेवी की फिल्म चांदनी में उनके गाने तेरे मेरे होठों पे, का सुरूर बॉलीवुड ही नहीं पाकिस्तान में भी है. जिस तरह से अनुष्का शर्मा ने ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में श्रीदेवी के इस गाने पर वैसे ही कपड़ों और वैसी ही वादियों में डांस करने का सपना साकार किया था, ठीक वैसे ही आएजा ने भी किया. आएजा ने पीले रंग की साड़ी पहन श्रीदेवी के जैसा खुद को तैयार किया था. यलो साड़ी में श्रीदेवी का यह आइकॉनिक लुक आज भी बहुत फेमस है.
आएजा पाकिस्तान की मशहूर गायिका नूर जहां की भी बहुत कद्र करती हैं. सफेद खूबसूरत साड़ी और रेट्रो लुक में आएजा ने नूर जहां की तरह तैयार होकर अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा 'जैसे ही मैंने इस लुक में खुद को आइने के सामने देखा, मेरे रोंगेटे खड़े हो गए. यकीन ही नहीं हो रहा था. हां, ये बात जरूर है कि मैं उनके जैसे लीगेसी के जैसी दिखने के करीब भी नहीं पहुंच सकती. पर मैडम नूर जहां के एक छोटे से हिस्से को मैं इस पल में खुद के अंदर महसूस कर सकती हूं. मेरे आइडल हमेशा #queenofhearts #madamnoorjehan'.
आएजा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बॉलीवुड मूवी रईस से उनके लुक को कॉपी किया. उन्होंने रईस में नूरी (माहिरा खान) के जैसा आउटफिट, जूलरी और अंदाज पेश करते हुए अपनी फोटोज शेयर की थी. एक्ट्रेस आएजा, माहिरा खान को काफी पसंद करती हैं.
ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सॉन्ग आंखों की गुस्ताखियां में एक्ट्रेस का आइकॉनिक लुक आएजा ने भी अपनाया. माथे पर मांगटीका, कान और गले में जूलरी, मैचिंग आउटफिट और मेकअप में आएजा की यह तस्वीर काफी हद तक ऐश्वर्या से मेल खाती है.
आते हैं आएजा खान की लेटेस्ट पोस्ट पर. उन्होंने फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला से दीपिका पादुकोण को कॉपी किया था. लाल इश्क गाने में परफॉर्म करते आएजा हाथ में दीपिका की तरह दीप लिए नजर आईं.