scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सौतेले भाई से हुई थी शादी, अब इस PAK एक्ट्रेस की जिंदगी पर बन रहा टीवी शो

जवेर‍िया अब्बासी-शमून अब्बासी
  • 1/7

भाई-बहन का रिश्ता हर धर्म और हर देश में सबसे नायाब रिश्ता समझा जाता है. लेक‍िन अगर यही रिश्ता गलती से पति-पत्नी के तौर पर सामने आए तो मसला जरा सोचेने वाली होगी. ऐसे ही एक मामले का खुलासा पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेर‍िया अब्बासी ने किया है. 
 

जवेर‍िया अब्बासी
  • 2/7

जवेर‍िया अब्बासी ने एक मॉर्न‍िंग शो में अपने एक्स-हसबेंड शमून अब्बासी से अपने रिश्ते का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका एक्स-हसबेंड शमून अब्बासी उनके सौतेले भाई थे. जवेर‍िया ने शो में पाक‍िस्तानी सीर‍ियल हम तुम के बारे में बात करते हुए कहा कि इस टीवी ड्रामा की तरह ही उनकी रियल लाइफ भी किसी ड्रामा से कम नहीं रही. दरअसल, जवेर‍िया की मां ने शमून यानी जवेर‍िया के एक्स-हसबेंड के प‍िता से शादी की थी. 

शमून अब्बासी
  • 3/7

जवेर‍िया ने कहा कि चूंकि उनकी मां और शमून के पिता अलग-अलग हैं इसल‍िए शमून के साथ उनकी शादी हो सकती थी. जवेर‍िया के इस बयान ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. जवेर‍िया ने कहा- '  मैं कोई कन्फ्यूजन नहीं क्रिएट करना चाहती हूं. मेरे बाकी सभी भाई-बहन एक ही माता-प‍िता के हैं.'

Advertisement
शमून अब्बासी
  • 4/7

जवेर‍िया ने शमून संग निकाह करने को लेकर कहा- 'वो पहला शख्स था जिससे मुझे लगाव हुआ था इसल‍िए मैंने उसका हाथ थाम लेना का फैसला लिया. हमारा मकसद पूरे पर‍िवार को एक साथ लाना था. एक साथ रहेंगे, एक ही घर होगा, तो ये एक अच्छा आईड‍िया था जो काम कर गया'. 

शमून अब्बासी
  • 5/7

अपनी मां को सास के रूप में देखने के सवाल पर जवेर‍िया ने कहा- 'ओह नो, ये बहुत बुरा था. मेरी मां अपनी बेटी को बेस्ट करार करने के मिशन पर थीं. 12 घंटे काम करने के बाद मैं घर के बाकी काम भी किया करती थी'. 

जवेर‍िया अब्बासी
  • 6/7

जवेर‍िया ने कई पाक‍िस्तानी सीर‍ियल्स में अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अना, कठपुतली, दिल-दीया-दहलीज, दोराहा, बे-कसूर, बद-गुमान, हरी-हरी चूड़‍ियां, हारा दिल, बब्बन खाला की बेट‍ियां, तमन्ना, रक्श-ए-बिस्मिल, शहनाई और ताना बाना में उम्दा परफॉर्मेंस दी है. 
 

जवेर‍िया अब्बासी
  • 7/7

मालूम हो जवेर‍िया की जिंदगी से ही सीर‍ियल हम तुम प्रेर‍ित है. इसमें आमीना शेख ने जवेर‍िया का और मोहीब मिर्जा ने शमून का किरदार निभाया है. 

Photos: Javeriaabbasi & shamoonabbasi official 

Advertisement
Advertisement